Advertisment

सचिन पायलट का आज छत्तीसगढ़ दौरा: रायगढ़ से भिलाई तक कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान, 3 दिन तक होगी पदयात्रा

Chhattisgarh News: सचिन पायलट का आज छत्तीसगढ़ दौरा, रायगढ़ से भिलाई तक कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान, 3 दिन तक होगी पदयात्रा

author-image
Harsh Verma
Sachin Pilot Raipur Press Conference CG News

Sachin Pilot Raipur Press Conference CG News

Chhattisgarh News: कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ में चुनावी मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट (Sachin Pilot) 16 सितंबर से 18 सितंबर तक तीन दिन के दौरे पर प्रदेश आएंगे। इस दौरान वे रायगढ़ (Raigarh) से भिलाई (Bhilai) तक पदयात्रा और जनसभाओं में हिस्सा लेंगे। इस अभियान का नाम कांग्रेस ने  ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रखा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG News: हाईकोर्ट ने सीबीएसई छात्रों को राज्य स्तरीय खेल से बाहर करने पर जताई नाराजगी, SGFI और CBSE से मांगा जवाब

बिलासपुर सभा में दिखी गुटबाजी

इससे पहले 9 सितंबर को बिलासपुर (Bilaspur) में हुई कांग्रेस की सभा में सचिन पायलट मौजूद थे। लेकिन वहां नेताओं के बीच गुटबाजी खुलकर सामने आई थी। पूर्व मंत्री डहरिया (Dharhiya) ने मंच से कहा था कि कार्यकर्ता चमचे नहीं हैं। वहीं भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने इशारों में टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) पर टिप्पणी की थी। सभा के दौरान अमरजीत (Amarjeet) से माइक छीन लेने का वाकया भी सुर्खियों में रहा था।

16 से 18 सितंबर तक पदयात्रा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने बताया कि यह अभियान मतदाता सूचियों (Voter List) में हुई गड़बड़ियों और चुनाव निष्पक्षता (Fair Election) की मांग को लेकर चलाया जा रहा है।

Advertisment
  • 16 सितंबर को रायगढ़ में हस्ताक्षर अभियान और सभा होगी। शाम को कोरबा (Korba) में मशाल रैली निकाली जाएगी।
  • 17 सितंबर को तखतपुर (Takhatpur), मुंगेली (Mungeli) और बेमेतरा (Bemetara) में पदयात्रा और जनसभाएं होंगी।
  • 18 सितंबर को राजनांदगांव (Rajnandgaon), दुर्ग (Durg) और भिलाई (Bhilai) में अंतिम कार्यक्रम होंगे।

कई दिग्गज होंगे शामिल

इस अभियान के समापन कार्यक्रम में सचिन पायलट के साथ कांग्रेस के बड़े नेता जैसे भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सचिन पायलट आज दोपहर 2.30 बजे झारसुगड़ा एयरपोर्ट (Jharsuguda Airport) पहुंचेंगे और वहां से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें: CG Poisonous Liquor: सक्ती में जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत, पहले बेहोश हुए, फिर तोड़ा दम

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें