/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Sachin-Pilot-scaled-1.jpg)
Sachin Pilot : कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा इसका फैसला जल्द ही आने वाला है। लेकिन गांधी परिवार से कोई भी अध्यक्ष नहीं बनेगा, बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार से कोई भी इच्छुक नहीं है। हालांकि 6 राज्यों की कमेटियों ने उन्हें अध्यक्ष बनाने की अपील की है। वही कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। दोनों की मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे है कि शशि थरूर अध्यक्ष का पद संभाल सकते है। अब सवाल उठता है कि अगर शशि थरूर चुनाव लड़ते हैं तो उनके खिलाफ दूसरा चेहरा कौन होगा। इसको लेकिर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम सामने आ रहा है। सीएम अशोक गहलोत 26 सितंबर को नामांकन दाखिल कर सकते है।
पायलट होंगे अगले मुख्यमंत्री?
खबरों के अनुसार अगर अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभालते है तो राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में कौन कार्यभार संभालेगा। राजस्थान सीएम पद के लिए सीपी जोशी, सचिन पायलट, बीडी कल्ला का नाम सामने आ रहे है। सीएम पद को लेकर पायलट खेमा सक्रिय हो गया है। पायलट खेमे ने पहले ही गूजर समुदाय से आंदोलन की चेतावनी दी है कि अगर उन्हें एक बार फिर इस अवसर से वंचित किया जाता है। हालंाकि खबर यह भी है कि अगर गहलोत केन्द्रीय नेतृत्व में जाते है तो उनकी जगह बीडी कल्ला को राज्य का नया सीएम बनाया जा सकता है क्योंकि बीडी कल्ला गहलोत के करीबी विश्वासपात्र हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें