Advertisment

Sachin Atulkar Transfer : MP में चुनाव से पहले सचिन अतुलकर, सिमाला प्रसाद का हुआ तबादला

Sachin Atulkar Transfer : MP में चुनाव से पहले सचिन अतुलकर, सिमाला प्रसाद का हुआ तबादला Sachin Atulkar, Simala Prasad transferred before elections in MP vkj

author-image
deepak
Sachin Atulkar Transfer : MP में चुनाव से पहले सचिन अतुलकर, सिमाला प्रसाद का हुआ तबादला

Sachin Atulkar Transfer : मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। बीते शनिवार की रात प्रदेश में 75 से अधिका अधिकारियों का तबादला किया गया है। वही कई जिलों के एसपी भी बदले गए है।

Advertisment

गृह विभाग द्वारा किए गए तबादलों में पुलिस प्रशासन के बड़े से बड़े अधिकारी शामिल है। जिनमें ग्वालियर एसपी अमित सांघी का छतरपुर तबादला किया गया है। वही उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला को खंडवा, हरदा एसपी मनीष कुमार अग्रवाल को इंदौर का पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी है।

सचिन अतुलकर को भेजा छिंदवाडा

पुलिस प्रशासन के सबसे तेज तर्राट भोपाल एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर को छिंदवाड़ा रेंज का डीआईजी बनाया गया है। वही राजगढ़ एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी को भोपाल एडिशनल पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

इन अधिकारियों के हुए तबादले

बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद को जबलपुर, जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को रतलाम, दतिया एसपी अमन सिंह राठौर को अशोकनगर, एसपी अभिजीत कुमार रंजन को कटनी, बड़वानी एसपी दीपक कुमार शुक्ला को विदिशा, रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी को सागर, इंदौर पुलिस उपायुक्त संपत उपाध्याय को देवास, मंडला एसपी यशपाल सिंह राजपूत को शाजापुर, अलीराजपुर एसपी मनोज कुमार सिंह को धार, जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को रतलाम, सिंगरौली एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह को राजगढ़, निवाड़ी एसपी टीके विद्यार्थी को जबलपुर की जिम्मेदारी सौंपी है।

Advertisment
IPS Sachin Atulkar sachin atulkar sachin atulkar ips acp sachin atulkar transfer bhopal acp sachin atulkar news bhopal acp sachin atulkar transfer bhopal acp sachin atulkar transfer news Sachin Atulkar Transfer Sachin Atulkar Transfer chindwara sachin atulkar wife
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें