मध्यप्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के एक्टर विक्रांत मैसी से बात की है. सीएम ने एक्टर विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल पर चर्चा की और फिल्म की तारीफ की साथ ही विक्रांंत के हुनर और अच्छी एक्टिंग के लिए उन्हें बधाई भी दी. दरअसल, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पर पीएम मोदी के ट्वीट के बाद से फिल्म लगातार चर्चा में बनी है. इस फिल्म को बढ़ावा देने के लिए एमपी में मोहन सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया है. आज सीएम मंत्रिमंडल के साथियों के साथ ये फिल्म देखने भी जाएंगे.
MP NEWS : Indore Congress कार्यालय में पथराव मामले पर खुलकर बोले PCC चीफ, पुलिस को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम!
Indore Congress कार्यालय में पथराव मामले पर खुलकर बोले PCC चीफ, पुलिस को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम!