/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/शाजापुर-रेलवे-स्टेशन.jpg)
शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। भारत सरकार के रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड भोपाल मंडल द्वारा शाजापुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19167/19168 अहमदाबाद-बनारस-अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव प्रदान किया गया है।
शाजापुर रेलवे स्टेशन मास्टर आर.सी. मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 19167अहमदाबाद-बनारस एक्सप्रेस शाजापुर स्टेशन पर 08.35 बजे पहुंचकर, 08.37 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19168 बनारस-अहमदाबाद एक्सप्रेस शाजापुर स्टेशन पर 14.50 बजे पहुँचकर, 14.52 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
स्टेशन मास्टर मीणा ने बताया कि 11 तारीख से 19165-66 अहमदबाद-दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव किया गया और-12 तारीख से ही गाड़ी संख्या 19167-68अहमदाबाद- बनारस- अहमदाबाद एक्सप्रेस को रेलवे की समय सारणी के अनुसार रोकना प्रारंभ कर दिया गया है। शाजापुर स्टेशन पर अब साबरमती सातों दिन रुक रही है और स्थाई रूप से रुकती रहेगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/shajapur-3-407x559.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें