SA vs NZ: बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक और रासी वान डेर डुसेन के शतकों की मदद से विशाल स्कोर खड़ा करने वाले दक्षिण अफ्रीका ने ICC वनडे वर्ल्ड कप में बुधवार को न्यूजीलैंड को 190 रन से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल की दहलीज पर मजबूत कदम रखे।
SA पॉइंट्स टेबल में टॉप पर
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 4 विकेट पर 357 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 35.3 ओवर में 167 रन बनाकर आउट हो गई। न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप में यह दूसरी सबसे बड़ी हार है।
दक्षिण अफ्रीका की यह लगातार चौथी और कुल छठी जीत है जिससे वह 7 मैच में 12 अंक लेकर तालिका में टॉप पर पहुंच गया है।
अपने पहले 4 मैच जीतकर शानदार शुरुआत करने वाले न्यूजीलैंड की यह लगातार तीसरी पराजय है, जिससे उस पर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अगर मगर की डगर में फंसने का खतरा मंडराने लग गया है।
डुसेन ने खेली शानदार पारी
कीवी टीम के 7 मैच में 8 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर खिसक गई है। डिकॉक ने 116 गेंद पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 114 रन बनाए।
डुसेन ने 118 गेंद पर 133 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की।
इनके अलावा ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजे गए डेविड मिलर ने 30 गेंद पर 4 छक्कों की मदद से 53 रन की तूफानी पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी 10 ओवर में 119 रन बनाए।
यानसन ने NZ के टॉप ऑर्डर को चलता किया
न्यूजीलैंड की टीम शुरू में ही बड़े लक्ष्य के दबाव में आ गई। उसके बल्लेबाजों ने भी किसी तरह से जिम्मेदारी नहीं दिखाई।
उसके केवल 3 बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 60 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने 46 रन देकर 4, मार्को यानसन ने 31 रन देकर 3 और गेराल्ड कोएत्जी ने 41 रन देकर दो विकेट लिए।
यानसन ने गेंदबाजी में फिर से दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई।
उन्होंने डेवोन कॉनवे (02) और शानदार फॉर्म में चल रहे रचिन रविंद्र (09) को सस्ते में आउट करके न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर को तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें:
ED Raid: दिल्ली के एक और मंत्री पर गिरी गाज, राज कुमार आनंद के ठिकानों पर ईडी का छापा
Farrey Trailer Out: सलमान खान की भांजी अलिजेह की फिल्म का ट्रेलर आउट, जानिए कैसी है फिल्म की कहानी
nz vs sa, sa vs nz, world cup 2023, icc world cup 2023, south africa vs new zealand, new zealand vs south africa