Advertisment

SA vs NZ: डिकॉक और डुसेन के शतक, दक्षिण अफ्रीका की न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत, जानें पूरी खबर

SA vs NZ: बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक और रासी वान डेर डुसेन के शतकों की मदद से विशाल स्कोर खड़ा करने वाले...

author-image
Bansal News
SA vs NZ: डिकॉक और डुसेन के शतक, दक्षिण अफ्रीका की न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत, जानें पूरी खबर

SA vs NZ: बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक और रासी वान डेर डुसेन के शतकों की मदद से विशाल स्कोर खड़ा करने वाले दक्षिण अफ्रीका ने ICC वनडे वर्ल्ड कप में बुधवार को न्यूजीलैंड को 190 रन से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल की दहलीज पर मजबूत कदम रखे।

Advertisment

SAपॉइंट्स टेबल में टॉप पर

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 4 विकेट पर 357 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 35.3 ओवर में 167 रन बनाकर आउट हो गई। न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप में यह दूसरी सबसे बड़ी हार है।

दक्षिण अफ्रीका की यह लगातार चौथी और कुल छठी जीत है जिससे वह 7 मैच में 12 अंक लेकर तालिका में टॉप पर पहुंच गया है।

अपने पहले 4 मैच जीतकर शानदार शुरुआत करने वाले न्यूजीलैंड की यह लगातार तीसरी पराजय है, जिससे उस पर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अगर मगर की डगर में फंसने का खतरा मंडराने लग गया है।

Advertisment

डुसेन ने खेली शानदार पारी

कीवी टीम के 7 मैच में 8 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर खिसक गई है। डिकॉक ने 116 गेंद पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 114 रन बनाए।

डुसेन ने 118 गेंद पर 133 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की।

इनके अलावा ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजे गए डेविड मिलर ने 30 गेंद पर 4 छक्कों की मदद से 53 रन की तूफानी पारी खेली।

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी 10 ओवर में 119 रन बनाए।

यानसन ने NZ के टॉप ऑर्डर को चलता किया

न्यूजीलैंड की टीम शुरू में ही बड़े लक्ष्य के दबाव में आ गई। उसके बल्लेबाजों ने भी किसी तरह से जिम्मेदारी नहीं दिखाई।

उसके केवल 3 बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 60 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने 46 रन देकर 4, मार्को यानसन ने 31 रन देकर 3 और गेराल्ड कोएत्जी ने 41 रन देकर दो विकेट लिए।

Advertisment

यानसन ने गेंदबाजी में फिर से दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई।

उन्होंने डेवोन कॉनवे (02) और शानदार फॉर्म में चल रहे रचिन रविंद्र (09) को सस्ते में आउट करके न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर को तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: 

Chhattisgarh Election 2023: सीएम योगी 4 नवंबर को आएंगे छत्तीसगढ़, 9 विधानसभाओं में करेंगे चुनावी सभाएं

Shah Rukh Khan Birthday: 58 साल के हुए बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान, मन्नत के बाहर फैंस की किया अभिवादन

ED Raid: दिल्ली के एक और मंत्री पर गिरी गाज, राज कुमार आनंद के ठिकानों पर ईडी का छापा

Farrey Trailer Out: सलमान खान की भांजी अलिजेह की फिल्म का ट्रेलर आउट, जानिए कैसी है फिल्म की कहानी

Air Quality Index: दुनिया में सबसे प्रदूषितों की सूची में टॉप पर पहुंचा लाहौर शहर, ‘स्मॉग आपातकाल’ लागू

nz vs sa, sa vs nz, world cup 2023, icc world cup 2023, south africa vs new zealand, new zealand vs south africa

Tom Latham Keshav Maharaj Quinton de Kock Kagiso Rabada world cup 2023 Will Young Rachin Ravindra David Miller Aiden Markram Temba Bavuma Devon Conway Jimmy Neesham LOCKIE FERGUSON glenn phillips Marco Jansen Trent Boult mitchell santner icc world cup 2023 tim southee Heinrich Klaasen Rassie van der Dussen Daryl Mitchell Matt Henry gerald coetzee Lungi Ngidi tabraiz shamsi new zealand vs south africa nz vs sa sa vs nz south africa vs new zealand
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें