Advertisment

SA vs ENG: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रन से दी शर्मनाक हार, जानें पूरी खबर

SA vs ENG: हेनरिच क्लासेन की आतिशी शतकीय पारी और मार्को यानसेन के साथ छठे विकेट के लिए 77 गेंद में 151 रन की साझेदारी...

author-image
Bansal News
SA vs ENG: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रन से दी शर्मनाक हार, जानें पूरी खबर

SA vs ENG: हेनरिच क्लासेन की आतिशी शतकीय पारी और मार्को यानसेन के साथ छठे विकेट के लिए 77 गेंद में 151 रन की साझेदारी के बाद गेंदबाजों के दबदबे वाले प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने ICC वर्ल्ड कप के एकतरफा मैच में शनिवार को इंग्लैंड को रिकॉर्ड 229 रन से हराया।

Advertisment

ENG पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर

वनडे मैचों में रनों के लिहाज से गत चैम्पियन इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है। दक्षिण अफ्रीका की यह सफलता वर्ल्ड कप के इतिहास में संयुक्त रूप से छठी सबसे बड़ी जीत है। दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट पर 399 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 22 ओवर में 170 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड के रीस टॉपली ने बल्लेबाजी नहीं की।

इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में 4 मैचों में 3 हार के बाद 9वें स्थान पर खिसक गयी है। दक्षिण अफ्रीका 3 जीत के साथ तीसरे स्थान पर आ गया। क्लासेन ने अपनी चौथी शतकीय पारी के दौरान 4 छक्के और 12 चौके जड़े। उन्होंने 67 गेंद में 109 रन बनाये।

ENGने 100 रन पर 8 विकेट गँवाए

यानसेन ने 42 गेंद की नाबाद पारी में 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 75 रन बनाये। यह उनके करियर का पहला अर्धशतक है। इससे पहले रीजा हेंड्रिक्स (75 गेंद में 85 रन) और रासी वेन डर डुसेन ( 61 गेंद में 60 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी।

Advertisment

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने छठे ओवर तक 3, 12वें ओवर तक 6 और 17वें ओवर तक 100 रन पर 8 विकेट गंवा दिये थे। गस एटकिंसन (35) और मार्क वुड (नाबाद 43) ने नौवें विकेट के लिए 32 गेंद में 70 रन की साझेदारी कर टीम को और फजीहत का सामना करने से बचा लिया।

ENGके लगातार गिरे विकेट

दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जी ने तीन जबकि लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन ने दो-दो तथा कागिसो रबाडा और केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए बेयरस्टो (10) ने पहले ओवर में एनगिडी पर छक्का लगाकर आक्रामक तेवर दिखाया लेकिन इस गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में उन्हें चलता कर दिया।

बल्ले से चमक बिखेरने वाले यानसेन ने इसके बाद गेंद से कमाल करते हुए जो रूट (2) और डाविड मलान (6) को पवेलियन की राह दिखायी तो वही अनुभवी रबाड़ा ने 9वें ओवर में अपनी गेंद पर बेन स्टोक्स (5) का कैच लपक कर टीम को चौथी सफलता दिलायी।

Advertisment

वुड और एटकिंसन ने खेली अच्छी पारी

हैरी ब्रुक्स (17) और कप्तान बटलर (15) ने रबाडा और गेराल्ड कोएट्जी पर छक्के लगाये लेकिन इस तेज गेंदबाज ने पारी के 12वें ओवर में दोनों को आउट कर इंग्लैंड की जीत की राह लगभग बंद कर दी। टीम ने 68 रन तक टॉप 6 विकेट गंवा दिये।

कोएट्जी ने इसके बाद रशीद (10) और एनगिडी ने डेविड विली (12) को आउट कर इंग्लैंड को 100 रन पर 8वां झटका दिया। इसके बाद वुड ने 17 गेंद की नाबाद पारी में दो चौके और पांच छक्के तथा एटकिंसन ने 21 गेंद की पारी में 7 चौके लगाकर दर्शकों का कुछ मनोरंजन किया।

क्लासेनबने मैन ऑफ द मैच

इससे पहले क्लासेन को उमस भरी गर्मी में अपनी पारी के दौरान नियमित रूप से तरल पदार्थ के सेवन करते देखा गया। वह ऐंठन की समस्या के बीच मैदान पर डटे रहे। वही दूसरी ओर इंग्लैंड के कुछ गेंदबाजों को मैदान से बाहर जाना पड़ा।

Advertisment

मैन ऑफ द मैच क्लासेन ने वुड (7 ओवर में 76 रन) के खिलाफ छक्का और चौका लगाकर पारी के 47वें ओवर में 61 गेंद में इस साल का अपना तीसरा शतक पूरा किया। क्लासेन और यानसेन ने छठे विकेट के लिए सिर्फ 77 गेंदों पर 151 रन जोड़े, जो अब वनडे के साथ-साथ वर्ल्ड कप इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए एक रिकॉर्ड है।

SAकी तरफ से हुई शानदार पारी

नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा के बीमार पड़ने और क्विंटन डिकॉक (4) के जल्दी आउट होने के कारण, दक्षिण अफ्रीका को दमदार बल्लेबाजी की जरूरत थी और उनके बल्लेबाजों ने यह सुनिश्चित किया। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी 10 ओवरों में 143 रन बटोरे जिसमें से 46वें से 50वें ओवर में 84 रन बने।

पारी की शुरुआत में टॉपली (88 रन पर 3 विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर के कैच को मैदानी अंपायर ने नकार दिया लेकिन रिव्यू के बाद डिकॉक को पवेलियन की राह नापनी पड़ी।

डुसेन ने इसके बाद संभल कर बल्लेबाजी की जबकि हेंड्रिक्स ने कुछ करारे प्रहार किये। दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले में 59 रन जुटाए जिसमें वुड का स्वागत बल्लेबाजों ने चौकों से किया।

क्लासेन और यानसेन ने की चौके-छक्कों की बौछार

टॉपली जब मैदान में वापस आये तब तक कामचालउ गेंदबाज जो रूट 6.1 ओवर में बिना किसी सफलता के 48 रन लुटा चके थे। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के खिलाफ रूट कोई खतरा पैदा नहीं कर सके। हेंड्रिक्स ने कवर के ऊपर से उनके खिलाफ दो शानदार छक्के जड़े।

आदिल रशीद (61 रन पर दो विकेट) ने बीच के ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों को आउट किया जबकि टॉपली ने कप्तान एडीन मार्कराम (42) और अनुभवी डेविड मिलर (5) के विकेट के साथ मैच में इंग्लैंड की वापसी करायी।

टीम इन विकेटों का जश्न ज्यादा देर तक नहीं मना सकीं क्योंकि क्लासेन और यानसेन ने मन मुताबिक चौके और छक्कों की बौछार कर दी।

ये भी पढ़ें: 

Priyanka Gandhi Visit MP: प्रियंका गाँधी का एक बार फिर एमपी दौरा, छतरपुर में करेंगी जनसभा

Uttarakhand News: ड्यूटी क के दौरान प्राण गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेंगे एक लाख रुपये, सीएम धामी ने की घोषणा

HSSC CET 2023 Group D Exam: दूसरे की जगह परीक्षा देते 2 ‘मुन्नाभाई’ गिरफ्तार, हिसार में PWD B&R में क्लर्क है आरोपी

Earthquake in Nepal: नेपाल में भूकंप के तेज झटके, बिहार के कई जिलों में भी दिखा असर

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशनुमा और रोमांटिक रहेगा, जानें अपना राशिफल

world cup 2023, icc world cup 2023, eng vs sa, england vs south africa

Joe Root Keshav Maharaj Jos Buttler Kagiso Rabada world cup 2023 eng vs sa England vs South Africa David Miller Aiden Markram mark wood Marco Jansen ben stokes dawid malan Harry Brook icc world cup 2023 Jonny Bairstow Heinrich Klaasen Rassie van der Dussen Adil Rashid David Willey Gus Atkinson gerald coetzee Lungi Ngidi reeza hendricks Reece Topley. Quinton de Kock
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें