Advertisment

SA vs AFG: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया, जानें पूरी खबर

SA vs AFG: पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को विश्व कप के अपने अंतिम लीग मैच में...

author-image
Bansal News
SA vs AFG: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया, जानें पूरी खबर

SA vs AFG: पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को विश्व कप के अपने अंतिम लीग मैच में अफगानिस्तान से मिली चुनौती को 5 विकेट से पस्त कर दिया।

Advertisment

ओमरजई ने खेली शानदार पारी

अफगानिस्तान की टीम युवा आल राउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई ने नाबाद 97 रन की पारी के बाद 50 ओवर में 244 रन पर सिमट गयी। दक्षिण अफ्रीका ने रासी वान डर डुसेन की 95 गेंद में नाबाद 76 रन की पारी की बदौलत यह लक्ष्य 47.3 ओवर में 5 विकेट पर 247 रन बनाकर हासिल कर लिया।

वान डर डुसेन और एंडिले फेलुकवायो ने नाबाद 65 रन की भागीदारी निभाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। फेलुकवायो ने नाबाद 39 रन बनाये।

कोएत्जी ने झटके 4 विकेट

अफगानिस्तान के लिए ओमरजई ने टूर्नामेंट में अच्छी लय जारी रखते हुए 107 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के जड़े, हालांकि वह अपने पहले वनडे शतक से चूक गये और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अंतिम ओवर की अंतिम तीन गेंद पर कागिसो रबाडा के खिलाफ कोई रन नहीं बना सके।

Advertisment

उन्होंने तब टीम को संभाला जब उसने 6 विकेट 116 रन पर गंवा दिये थे। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे सफल गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी रहे जिन्होंने 10 ओवर में एक मेडन से 44 रन देकर 4 विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी शुरूआत की।

बावुमा का खराब प्रदर्शन जारी

फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक (47 गेंद में 41 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सके और मोहम्मद नबी की गेंद पर रिव्यू में आउट हुए। कप्तान तेम्बा बावुमा (28 गेंद में 23 रन) की खराब फॉर्म जारी रही जिन्हें मुजीबुर रहमान ने आउट किया।

ऐडन मार्कराम (32 गेंद में 25 रन) ने अच्छी शुरूआत की लेकिन राशिद खान की गेंद पर नवीनुल हक को कैच थमा बैठे। हेनरिच क्लासेन को राशिद खान ने बोल्ड कर दिया।

Advertisment

फिर डेविड मिलर (24 रन) ने वान डर डुसेन का साथ निभाया और 43 रन की साझेदारी की। लेकिन नबी ने मिलर को आउट कर इसे तोड़ दिया। वान डर डुसेन ने फेलुकवायो के साथ मिलकर 15 गेंद रहते टीम की जीत सुनिश्चित की।

AFGने 4 रन के अंदर 3 विकेट खोए

इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद टीम ने अच्छी शुरूआत की लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 4 रन के अंदर 3 विकेट झटककर 11वें ओवर में प्रतिद्वंद्वी टीम का स्कोर 3 विकेट पर 45 रन कर दिया।

इससे ऐसा लग रहा था कि शाहिदी का फैसला उन पर ही उलटा पड़ गया क्योंकि कप्तान तेम्बा बावुमा ने अपने गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल किया। पर उसके तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को टखने में परेशानी के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। उन्होंने रहमत शाह और मोहम्मद नबी के विकेट लिये।

Advertisment

डिकॉक ने स्टंप के पीछे रिकॉर्ड 6 कैच लपके

रहमतुल्लाह गुरबाज (21 गेंद, 25 रन) ने रबाडा की गेंद पर लांग ऑन में छक्का जड़ा और फिर उन्होंने इसी गेंदबाज पर खूबसूरत कवर ड्राइव शॉट लगाया। बावुमा ने केशव महाराज को गेंदबाजी पर लगाया और इस बायें हाथ के स्पिनर ने गुरबाज का बड़ा विकेट झटक लिया।

इस विकेट के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तेजी से दो और विकेट झटक लिये। पिछले मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ने वाले इब्राहिम जदरान से काफी उम्मीदें थी लेकिन वह कोएत्जी की गेंद पर डिकॉक को आसान कैच देकर आउट हुए। डिकॉक ने स्टंप के पीछे रिकॉर्ड 6 कैच लपके।

नूर अहमद ने दिया ओमरजई का साथ

महाराज ने फिर कप्तान शाहिदी को अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर आउट किया। ओमरजई और राशिद खान ने छठे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी निभाकर स्कोर चलायमान रखा जिससे टीम ने 150 रन का आंकड़ा पार किया।

पर राशिद (14 रन) के आउट होने से यह भागीदारी टूट गयी। ओमरजई ने फिर नूर अहमद (26 रन) के साथ मिलकर 44 रन की भागीदारी निभायी।

ये भी पढ़ें: 

Haryana Poisonous Liquor: फिर जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों ने तोड़ा दम, जानें क्या है मामला

Places to visit in Agra: आगरा में ताज महल के अलावा घूमें ये 4 जगह, दिल हो जाएगा खुश, देखें तस्वीरें

Viral Video: एग्जाम में चीटिंग कर रही थी लड़की, शिक्षक के मना करने पर किया ये काम, वायरल हुआ वीडियो

Interesting Fact: इस देश में पुरूषों को करनी होती हैं दो शादियां, मना करने पर मिलती है उम्रकैद की सजा

Motivational Quotes: सफलता के रास्ते में आ रहीं कठिनाईयों को दूर करेंगे ये Motivational Quotes, एक बार पढ़ें जरूर

world cup 2023, icc world cup 2023, sa vs afg, afg vs sa, south africa vs afghanistan, afghanistan vs south africa, azmatullah omarzai

world cup 2023 icc world cup 2023 Azmatullah Omarzai afg vs sa afghanistan vs south africa sa vs afg south africa vs afghanistan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें