Advertisment

SA vs AFG: अफगानिस्तान की नजरें सेमीफाइनल पर, जानें टीम और क्या हो सकती है रणनीति

SA vs AFG: अफगानिस्तान वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मैच में शुक्रवार को उतरेगा तो उसकी नजरें एक और बड़ी टीम को हराने पर...

author-image
Bansal News
SA vs AFG: अफगानिस्तान की नजरें सेमीफाइनल पर, जानें टीम और क्या हो सकती है रणनीति

SA vs AFG: अफगानिस्तान वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मैच में शुक्रवार को उतरेगा तो उसकी नजरें एक और बड़ी टीम को हराने पर होंगी जबकि दक्षिण अफ्रीका लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी कमजोरियों से पार पाने की कोशिश में होगा।

Advertisment

AFGको बड़े अंतर से जीतना होगा मैच

भारत और आस्ट्रेलिया के साथ दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंच चुका है लिहाजा उसके लिये इस मैच में बहुत कुछ दाव पर नहीं है। 8 अंक के साथ अफगानिस्तान चौथे स्थान के लिये पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ दौड़ में है। अब उसे टूर्नामेंट में बने रहने के लिये दक्षिण अफ्रीका को हर हालत में हराना होगा।

पाकिस्तान तुलना में अफगानिस्तान का रनरेट भी खराब है लिहाजा उसे बड़े अंतर से जीत और दूसरे मैचों के नतीजे अनुकूल रहने की उम्मीद करनी होगी। इस मैच का नतीजा चाहे जो हो लेकिन अफगानिस्तान ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी के दिल जीते हैं। उसने 8 में से 4 मैच जीते हैं।

SAका इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अब उनमें यह आत्मविश्वास भर गया है कि अपना दिन होने पर वे किसी को भी हरा सकते हैं। इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराने क बाद हशमतुल्लाह शाहिदी की टीम ने 5 बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया को लगभग हरा ही दिया था लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने चमत्कारिक पारी खेलकर जीत दिलाई।

Advertisment

इस हार से निराश अफगानिस्तान टीम को अब नये सिरे से मनोबल बढाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।  पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है लिहाजा शाहिदी टॉस जीतने पर उन्हें पहले गेंदबाजी के लिये भेजना चाहेंगे।

AFGके बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीदें

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की कमजोरियां उजागर हुई है। अफगानिस्तान की ताकत उसकी स्पिन गेंदबाजी रही है लेकिन तेज गेंदबाजों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। नवीन उल हक और अजमतुल्लाह उमरजई ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ नयी गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है।

अब तक कमजोर कड़ी रहे अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है। इब्राहिम जदरान, रहमत शाह और कप्तान शाहिदी को पता है कि हालात के अनुरूप कैसे खेलना है। रहमानुल्लाह गुरबाज से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जबकि अनुभवी मोहम्मद नबी भी बल्ले से प्रभावित नहीं कर सके हैं।

Advertisment

बावुमा के पास सुनहरा मौका

दक्षिण अफ्रीका के लिये क्विंटोन डिकॉक ने काफी रन बनाये हैं लेकिन कप्तान तेंबा बावुमा नाकाम रहे हैं। वह बीमारी के कारण 2 मैचों से बाहर थे जिसमें रीजा हेंड्रिक्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के बीच में कप्तान को बाहर करना संभव नहीं है लेकिन बावुमा दबाव महसूस कर रहे होंगे।

सेमीफाइनल से पहले उनके पास लय में लौटने का सुनहरा मौका है। डेविड मिलर अपने फॉर्म में अभी तक नहीं दिखे हैं। बायें हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को इकॉनॉमी रेट पर काम करना होगा। केशव महाराज ने स्पिन का मोर्चा बखूबी संभाला है और अब देखना है कि तबरेज शम्सी के रूप में दूसरे स्पिनर को उतारा जाता है या नहीं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (C), रहमानुल्लाह गुरबाज (WK), इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (WK), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीबुर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीनुल हक।

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (C), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजी हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, रेस वान डेर डुसेन, लिजाद विलियम्स। मैच का समय: दोपहर 2 बजे से।

ये भी पढ़ें: 

Haryana Poisonous Liquor: फिर जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों ने तोड़ा दम, जानें क्या है मामला

Places to visit in Agra: आगरा में ताज महल के अलावा घूमें ये 4 जगह, दिल हो जाएगा खुश, देखें तस्वीरें

Viral Video: एग्जाम में चीटिंग कर रही थी लड़की, शिक्षक के मना करने पर किया ये काम, वायरल हुआ वीडियो

Interesting Fact: इस देश में पुरूषों को करनी होती हैं दो शादियां, मना करने पर मिलती है उम्रकैद की सजा

Motivational Quotes: सफलता के रास्ते में आ रहीं कठिनाईयों को दूर करेंगे ये Motivational Quotes, एक बार पढ़ें जरूर

afg vs sa, sa vs afg, afghanistan vs south africa, south africa vs afghanistan, world cup 2023, icc world cup 2023
Keshav Maharaj Quinton de Kock Kagiso Rabada world cup 2023 #rashid khan David Miller Aiden Markram Temba Bavuma mohammad nabi icc world cup 2023 rahmanullah gurbaz Najibullah Zadran Heinrich Klaasen Azmatullah Umarzai Fazalhaq Farooqui Hashmatullah Shahidi Ibrahim Zadran Ikram Alikhil Noor Ahmed Rahmat Shah Riaz Hasan andile phehlukwayo gerald coetzee Lungi Ngidi tabraiz shamsi lizaad williams Marco Jensen Reis van der Dussen Riggie Hendricks Abdul Rahman and Naveenul Haq afg vs sa afghanistan vs south africa Mujibur Rahman sa vs afg south africa vs afghanistan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें