Advertisment

Sa Re Ga Ma Pa 2023 Winner: पश्चिम बंगाल के इस कंटेस्टेंट ने जीता फिनाले में खिताब, गौरी पगारे ने जीता लिटिल चैम्प

टेलीविजन के पॉपुलर टीवी शो 'सा रे गा मा पा 2023'के विनर पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग के अल्बर्ट काबो लेप्चा चुने गए।

author-image
Bansal News
Sa Re Ga Ma Pa 2023 Winner: पश्चिम बंगाल के इस कंटेस्टेंट ने जीता फिनाले में खिताब, गौरी पगारे ने जीता लिटिल चैम्प

Sa Re Ga Ma Pa 2023 Winner: टेलीविजन के पॉपुलर टीवी शो 'सा रे गा मा पा 2023' का बीते दिन 26 नवंबर को ग्रैंड फिनाले का आगाज हुआ था वहीं पर इस साल के शो के विनर पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग के अल्बर्ट काबो लेप्चा चुने गए। वहीं पर लिटिल चैम्प में यह खिताब गौरी पगारे को मिला है।

Advertisment

अल्बर्ट को शो से मिला बहुत प्यार

सा रे गा मा 2023 के ट्रॉफी जीतने के बाद अल्बर्ट ने कहा, “यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है! ईमानदारी से कहूं तो, कंप्टीशन काफी मुश्किल था, क्योंकि सीज़न के सभी कंटेस्टेंट बहुत ज्यादा टैलेंटेड थे, और मैं वास्तव में आभारी हूं कि मुझे उनके साथ मंच शेयर करने का मौका मिला।

https://twitter.com/i/status/1728843503520895098

शो में मेरी जर्नी सीखने का एक शानदार अनुभव रही है, और मैं अपने सभी गुरुओं और जजों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने लगातार मेरा सपोर्ट किया और एक सिंगर के रूप में मेरी क्षमता बढ़ाने में मेरी मदद की।

https://twitter.com/i/status/1728722766403121235

इन जजों और चैनल ने दी बधाई

आपको बताते चलें, पूरे सीजन के जज हिमेश रेशमिया, अनु मलिक और नीति मोहन रहे जिन्हें शो में सिंगिंग सेंसेशन को गाइड करते देखा गया। इस दौरान शो के होस्ट के रूप में आदित्य नारायण ने जमकर लोगों को हंसाया।

Advertisment

जीटीवी ने भी अलबर्ट को जीत की बधाई देते हुए लिखा, “ बहुत बहुत बधाई अल्बर्ट, आपकी परफॉर्मेंस के हर नोट में जीत की गूंज सुनाई देती है! आपके संगीत ने सभी के दिलों को छू लिया और हम सभी को इंस्पायर किया. आपका टैलेंट और डेडिकेशन मैजिक की तरह थे, जिसने एक सुंदर चित्र बनाया जिसने हम सभी को आश्चर्यचकित कर दिया! हम आपके म्यूजिकल फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं देते हैं.”

Albert Kabo Lepcha Sa Re Ga Ma Pa 2023 Sa Re Ga Ma Pa 2023 Winner Sa Re Ga Ma Pa 2023 Winner Albert Kabo Lepcha Sa Re Ga Ma Pa 2023 Winner Albert Kabo Lepcha latest news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें