S24 Series Specification Leak: साउथ कोरिया की स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी नए साल के जनवरी महीने में अपनी सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज लॉन्च कर सकती है।
लेकिन लांच के पहले ही S24 सीरीज के फ़ोन की फोटोज ऑनलाइन लीक हो गयीं हैं।
इतना ही नहीं फोटोज के साथ-साथ इस फ़ोन की डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गयीं हैं।
ताइवानी ब्लॉग में दिखी झलक
बता दें एक ताइवानी ब्लॉग सोगी में गैलेक्सी S24 अल्ट्रा और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को तस्वीरों के साथ दिखाया गया है। इन तस्वीरों से गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की डिजाइन दिख रही है।
गैलेक्सी S24 सीरीज़ स्पेसिफिकेशन
इस सीरीज में होल पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ काले, ग्रे, बैंगनी और पीले रंगों में उपलब्ध किया जा सकता है। साथ ही गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में फ्लैट बैक पैनल और इंटीग्रेटेड एस पेन के साथ फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि फ़ोन में पीछे की तरफ एक क्वाड कैमरा सेटअप है और सभी चार कैमरे अलग-अलग रिंगों के अंदर दिख रहें हैं।
गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ में आप ट्रिपल रियर कैमरों के साथ देख सकतें है। लीक हुई तस्वीरों से इस फ़ोन का डिज़ाइन गैलेक्सी S23 सीरीज के समान है।
गैलेक्सी S24 सीरीज़ फीचर्स
रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच QHD+ डिस्प्ले होगा। साथ ही इसमें 12GB रैम और 256GB, 512GB या 1TB स्टोरेज का विकल्प होगा।
जिसमें 200-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर, 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है।