Advertisment

Sreesanth and Gambhir Fight: श्रीसंत ने लगाया गौतम गंभीर पर आरोप, मैच के दौरान कहा ‘फिक्सर’

Sreesanth and Gambhir Fight: पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने गुरुवार को आरोप लगाया कि गौतम गंभीर ने उन्हें यहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच...

author-image
Bansal News
Sreesanth and Gambhir Fight: श्रीसंत ने लगाया गौतम गंभीर पर आरोप, मैच के दौरान कहा ‘फिक्सर’

Sreesanth and Gambhir Fight: पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने गुरुवार को आरोप लगाया कि गौतम गंभीर ने उन्हें यहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच के दौरान ‘फिक्सर’ कहा।

Advertisment

बुधवार को इंडियन कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच एलिमिनेटर मैच के दौरान श्रीसंत और उनके पूर्व साथी गंभीर के बीच तीखी बहस हो गयी थी। इसके बाद वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों को अलग करने के लिए अंपायर को बीच में आना पड़ा।

इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बताई बातें

श्रीसंत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लाइव आकर कहा, ‘‘वह लाइव टीवी पर मुझे ‘फिक्सर फिक्सर’ कहता रहा, तुम फिक्सर हो। मैंने सिर्फ यही कहा, आप क्या कह रहे हो। मैं मजाकिया अंदाज में हसंता रहा। जब अंपायर उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्होंने उनसे भी इसी भाषा में बात की।’’

श्रीसंत को IPL 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के कारण बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने आजीवन बेन लगाया था। लेकिन उच्चतम न्यायालय ने 2019 में इस प्रतिबंध को घटाकर 7 साल का कर दिया था।

Advertisment

https://twitter.com/IndiaCrick18158/status/1732644995692425541?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1732644995692425541%7Ctwgr%5E9d91684fb56875341f45613fc5716608fab389df%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Findianexpress.com%2Farticle%2Fsports%2Fcricket%2Ffk-off-fixer-sreesanth-reveals-what-gautam-gambhir-said-to-him-during-angry-exchange-9058166%2F

श्रीसंत ने कहा, ‘‘मैंने किसी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया। कृपया सच का समर्थन करें। वह कई लोगों के साथ ऐसा करता रहा है। मुझे नहीं पता कि उसने यह क्यों शुरू किया और यह ओवर के आखिर में हुआ।’’

गंभीर ने भी शेयर किया फोटो

उन्होंने कहा, ‘‘अब उनके लोग कह रहे हैं कि उन्होंने ‘सिक्सर सिक्सर’ बोला है, लेकिन उन्होंने बोला ‘यू फिक्सर’ तू फिक्सर है। यह बात करने का तरीका नहीं है। मैं इस घटना को यहीं खत्म करने का सोच रहा हूं लेकिन उनके लोग उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आप ‘एक्स्ट्रा पेड पीआर वर्क’ के झांसे में नहीं आये।’’

Advertisment

https://twitter.com/GautamGambhir/status/1732641127193542902?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1732641127193542902%7Ctwgr%5E5ed14dd12fd2fe993c5698175f141b95a9aa6eed%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Ftimesofindia.indiatimes.com%2Fsports%2Fcricket%2Fnews%2Fsmile-when-gautam-gambhirs-reply-to-sreesanth%2Farticleshow%2F105804454.cms

श्रीसंत करीब एक घंटे तक लाइव रहे। गंभीर पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद हैं। गंभीर ने भारतीय जर्सी में खुद की मुस्कुराती हुई फोटो ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा, ‘‘जब दुनिया का काम ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का हो तो मुस्कुराते रहो।’’

हमेशा अपने साथियों से लड़ता है गंभीर: श्रीसंत

बुधवार को ही मैच के बाद एक अन्य इंस्टाग्राम लाइव वीडियो पर श्रीसंत ने गंभीर को ‘मिस्टर फाइटर’ कहा था और साथ कहा था कि वह अपने सीनियर खिलाड़ियों का भी सम्मान नहीं करते थे।

Advertisment

https://twitter.com/CricCrazyNIKS/status/1732469112713212403?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1732469112713212403%7Ctwgr%5Edd3e5b598572e1ebeefa58bc997ec45bf2806c22%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fgautam-gambhir-s-sreesanth-fight-in-legends-league-cricket-gujarat-giants-vs-india-capitals-eliminator-tspo-1833543-2023-12-07

श्रीसंत ने कहा, ‘‘मिस्टर फाइटर के साथ जो कुछ हुआ, उस बारे में बस चीजें स्पष्ट करना चाहता हूं। वह हमेशा अपने साथियों के साथ लड़ता है। बिना किसी कारण के। वह अपने ही सीनियर खिलाड़ियों का भी सम्मान नहीं करता जिसमें वीरू भाई (वीरेंद्र सहवाग) भी शामिल हैं।’’

गंभीर को ऐसा नहीं कहना चाहिए था: श्रीसंत

उन्होंने कहा, ‘‘आज बिलकुल ऐसा ही हुआ। बिना किसी उकसावे के, वह मुझे कुछ-कुछ कहते रहे जो बहुत ही अभद्र था। मिस्टर गौतम गंभीर को ऐसा नहीं कहना चाहिए था।

Advertisment

यहां मेरी गलती नहीं है। मैं चीजें स्पष्ट करना चाहता था। मिस्टर गौतम ने जो किया है, वो आप सभी को जानने को मिलेगा। उन्होंने क्रिकेट मैदान पर लाइव जो शब्द कहे, वो स्वीकार्य नहीं हैं।’’

https://twitter.com/AkshatOM10/status/1732615843387969848?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1732615843387969848%7Ctwgr%5Ee287672be1908f7b1d206eef88e47a3a5571560d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fsports%2Fcricket%2Fgautam-gambhir-and-s-sreesanth-fight-in-legends-league-cricket-2023-after-fought-with-virat-kohli-in-ipl-watch-viral-video-2555092

श्रीसंत ने कहा, ‘‘मेरा परिवार, मेरा राज्य, हर कोई इतने खराब दौर से गुजरा है। मैंने आप सभी के सहयोग से यह लड़ाई लड़ी। अब लोग मुझे बिना किसी कारण के नीचा दिखाना चाहते हैं। उन्होंने ऐसी चीजें कहीं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थी। मैं आपको निश्चित रूप से बताऊंगा कि उन्होंने क्या कहा।’’

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Disease Alert Dog: सूंघकर बता देता है‌ इंसान की गंभीर बीमारी ! जानिए कैसे

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मिचौंग तूफान के असर से बड़ी किसानों की मुश्किलें

International IFFC Awards: उज्जैन के युवाओं का कमाल, लघु फ़िल्म भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘अमृत मंथन को मिला अवॉर्ड

Sukhdev Singh Gogamedi: करणी सेना अध्यक्ष के मामले में आज राजस्थान बंद, बदमाशों की तलाश जारी

Animal Collection: रिलीज के 5वें दिन फिल्म ने कमाई में तोड़ा रिकॉर्ड, 300 करोड़ क्लब के करीब पहुंची

Gautam Gambhir S Sreesanth s sreesanth and gautam gambhir fight sreesanth and gambhir fight sreesanth live video sreesanth on gambhir
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें