Sreesanth and Gambhir Fight: पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने गुरुवार को आरोप लगाया कि गौतम गंभीर ने उन्हें यहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच के दौरान ‘फिक्सर’ कहा।
बुधवार को इंडियन कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच एलिमिनेटर मैच के दौरान श्रीसंत और उनके पूर्व साथी गंभीर के बीच तीखी बहस हो गयी थी। इसके बाद वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों को अलग करने के लिए अंपायर को बीच में आना पड़ा।
इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बताई बातें
श्रीसंत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लाइव आकर कहा, ‘‘वह लाइव टीवी पर मुझे ‘फिक्सर फिक्सर’ कहता रहा, तुम फिक्सर हो। मैंने सिर्फ यही कहा, आप क्या कह रहे हो। मैं मजाकिया अंदाज में हसंता रहा। जब अंपायर उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्होंने उनसे भी इसी भाषा में बात की।’’
श्रीसंत को IPL 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के कारण बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने आजीवन बेन लगाया था। लेकिन उच्चतम न्यायालय ने 2019 में इस प्रतिबंध को घटाकर 7 साल का कर दिया था।
— IndiaCricket (@IndiaCrick18158) December 7, 2023
श्रीसंत ने कहा, ‘‘मैंने किसी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया। कृपया सच का समर्थन करें। वह कई लोगों के साथ ऐसा करता रहा है। मुझे नहीं पता कि उसने यह क्यों शुरू किया और यह ओवर के आखिर में हुआ।’’
गंभीर ने भी शेयर किया फोटो
उन्होंने कहा, ‘‘अब उनके लोग कह रहे हैं कि उन्होंने ‘सिक्सर सिक्सर’ बोला है, लेकिन उन्होंने बोला ‘यू फिक्सर’ तू फिक्सर है। यह बात करने का तरीका नहीं है। मैं इस घटना को यहीं खत्म करने का सोच रहा हूं लेकिन उनके लोग उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आप ‘एक्स्ट्रा पेड पीआर वर्क’ के झांसे में नहीं आये।’’
Smile when the world is all about attention! pic.twitter.com/GCvbl7dpnX
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 7, 2023
श्रीसंत करीब एक घंटे तक लाइव रहे। गंभीर पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद हैं। गंभीर ने भारतीय जर्सी में खुद की मुस्कुराती हुई फोटो ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा, ‘‘जब दुनिया का काम ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का हो तो मुस्कुराते रहो।’’
हमेशा अपने साथियों से लड़ता है गंभीर: श्रीसंत
बुधवार को ही मैच के बाद एक अन्य इंस्टाग्राम लाइव वीडियो पर श्रीसंत ने गंभीर को ‘मिस्टर फाइटर’ कहा था और साथ कहा था कि वह अपने सीनियर खिलाड़ियों का भी सम्मान नहीं करते थे।
Emotions are always running high, when you were very passionate about your game.
Sreesanth and Gambhir in an animated chat during the @llct20 Eliminator!#LegendsLeagueCricket pic.twitter.com/Qjz8LqC41l
— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) December 6, 2023
श्रीसंत ने कहा, ‘‘मिस्टर फाइटर के साथ जो कुछ हुआ, उस बारे में बस चीजें स्पष्ट करना चाहता हूं। वह हमेशा अपने साथियों के साथ लड़ता है। बिना किसी कारण के। वह अपने ही सीनियर खिलाड़ियों का भी सम्मान नहीं करता जिसमें वीरू भाई (वीरेंद्र सहवाग) भी शामिल हैं।’’
गंभीर को ऐसा नहीं कहना चाहिए था: श्रीसंत
उन्होंने कहा, ‘‘आज बिलकुल ऐसा ही हुआ। बिना किसी उकसावे के, वह मुझे कुछ-कुछ कहते रहे जो बहुत ही अभद्र था। मिस्टर गौतम गंभीर को ऐसा नहीं कहना चाहिए था।
यहां मेरी गलती नहीं है। मैं चीजें स्पष्ट करना चाहता था। मिस्टर गौतम ने जो किया है, वो आप सभी को जानने को मिलेगा। उन्होंने क्रिकेट मैदान पर लाइव जो शब्द कहे, वो स्वीकार्य नहीं हैं।’’
Hats off to Sreesanth for speaking the truth about Gautam Gambhir after his fight in LLC
You can be a good cricketer, but not a person if you don't have respect for urs colleagues.
Shame on Gambhir, the most insecure person ever.pic.twitter.com/vXKIhJOUrh
— Akshat Om (@AkshatOM10) December 7, 2023
श्रीसंत ने कहा, ‘‘मेरा परिवार, मेरा राज्य, हर कोई इतने खराब दौर से गुजरा है। मैंने आप सभी के सहयोग से यह लड़ाई लड़ी। अब लोग मुझे बिना किसी कारण के नीचा दिखाना चाहते हैं। उन्होंने ऐसी चीजें कहीं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थी। मैं आपको निश्चित रूप से बताऊंगा कि उन्होंने क्या कहा।’’
ये भी पढ़ें:
Disease Alert Dog: सूंघकर बता देता है इंसान की गंभीर बीमारी ! जानिए कैसे
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मिचौंग तूफान के असर से बड़ी किसानों की मुश्किलें
Sukhdev Singh Gogamedi: करणी सेना अध्यक्ष के मामले में आज राजस्थान बंद, बदमाशों की तलाश जारी
Animal Collection: रिलीज के 5वें दिन फिल्म ने कमाई में तोड़ा रिकॉर्ड, 300 करोड़ क्लब के करीब पहुंची