Advertisment

S Jaishankar: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की मौजूदगी में भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने सिखा क्रिकेट के पहलू, देखें

author-image
Bansal News
S Jaishankar: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की मौजूदगी में भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने सिखा क्रिकेट के पहलू, देखें

S Jaishankar: भारत के विदेश मंत्री इन दिनों अपने अधिकारिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरान वो सिडनी में ठहरे हुए है। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ के साथ उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का दौरा किया। इस दौरान उनकी वॉ का साथ क्रिकेट को लेकर लंबी बातचीत चली।

Advertisment

बता दें कि भारत के विदेश मंत्री जयशंकर पिछले हफ्ते ही न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के एक हफ्ते के लंबे दौरे पर भारत से रवाना हुए थे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ के साथ उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का दौरा किया और इसके बाद सचिन की आर्ट गैलरी को भी देखा। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-क्रिकेट भारत और ऑस्ट्रेलिया को जोड़ने वाले कई बंधनों में से एक है। घूमने के लिए समय निकाला और एक जीवित किंवदंती, स्टीव वॉ से मिलें। क्रिकेट और अन्य दोनों पर भारत के लिए उनकी हार्दिक भावनाओं की सराहना की। विशेष रूप से उनके अनुभवों के ब्योरे से लिया गया
@sachin_rt

https://twitter.com/DrSJaishankar/status/1579805276861259782?s=20&t=Jt1xsLyrMQNqPtFtl9ZYOg

cricket news Cricket News in Hindi S Jaishankar एस जयशंकर Sydney Cricket Ground India vs Australia SCG tour Steve Waugh एससीजी का दौरा भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सिडनी क्रिकेट ग्राउंड स्टीव वॉ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें