रूस ने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल करने का दावा किया है.. दरअसल रूसी वैज्ञानिकों ने एक नई mRNA आधारित कैंसर वैक्सीन एंटरोमिक्स तैयार की है, दावा है कि, इसने शुरुआती प्री-क्लिनिकल ट्रायल्स में 100 फीसदी नतीजे दिखाए हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वैक्सीन आने वाले समय में कैंसर के इलाज की दिशा बदल सकती है. फिलहाल इसे इंसानों पर ट्रायल के लिए तैयार किया जा रहा है. दरअसल ये एक पर्सनलाइज्ड mRNA वैक्सीन है. यानी यह हर मरीज के ट्यूमर की जेनेटिक जानकारी के आधार पर बनाई जाती है. इसमें AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है. वैज्ञानिक मरीज के ट्यूमर का सैंपल लेकर कुछ ही घंटों में उसके हिसाब से वैक्सीन डिजाइन कर सकते हैं. यह वैक्सीन शरीर के इम्यून सिस्टम को "ट्रेन" करती है ताकि वह कैंसर सेल्स को पहचानकर उन्हें खत्म कर सके.. रिपोर्ट्स में वैक्सीन की सफलता दर 100 प्रतिशत बताई गई है, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह अभी सिर्फ शुरुआती रिजल्ट हैं.. आपको बता दें कि, कैंसर से हर साल करीब 1 करोड़ लोग जान गंवाते हैं. अभी तक के इलाज जैसे कीमोथेरेपी और रेडिएशन न सिर्फ कैंसर सेल्स बल्कि हेल्दी सेल्स को भी नुकसान पहुंचाते हैं.
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us