Russian Scientist Murder News: जिस वैज्ञानिक ने जब दुनिया सदी की सबसे बड़ी त्रासदी से झूझ रही दुनिया के लिए कोविड- 19 का टीका ‘स्पुतनिक वी’ बनाया उस वैज्ञानिक की हत्या कर दी गई। ‘स्पुतनिक वी’ बनाने वाली टीम में शामिल वैज्ञानिकों में एक आंद्रे बोटिकोव की उनके अपार्टमेंट में बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रूसी संघ की जांच समिति के अनुसार, गामाया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड मैथमेटिक्स में वरिष्ठ शोधकर्ता के रूप में काम करने वाले बोटिकोव गुरुवार को अपने अपार्टमेंट में मृत मिले। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें वायरोलॉजिस्ट को-ऑर्डर ऑफ मेरिट फॉर द फादरलैंड अवार्ड से सम्मानित किया था।
रूसी समाचार एजेंसीने रसियन फेडरेशन की जांच समिति के हवाले से जो जानकारी साझा की उसमें बताया कि गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड मैथमेटिक्स में वरिष्ठ शोधकर्ता के रूप में काम करने वाले 47 वर्षीय बोटिकोव गुरुवार को अपने अपार्टमेंट में उनकी लाश मिली है। आपको बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2021 में COVID वैक्सीन पर काम के लिए वायरोलॉजिस्ट को ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट फॉर द फादरलैंड’ अवार्ड से सम्मानित हो चुके है।