/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/hdudhuhughufhg.jpg)
Vladimir Putin: पिछले 8 महीनों से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध अब तक बेनतीजा रहा है। जिसमें अब तक केवल जान-माल का ही नुकसान हुआ और मामला अब तक शांत नहीं हुआ। ऐसी कोई उम्मीद की किरण दिखाई भी नहीं दे रही है जिससे कहा जा सके कि यह युद्ध अब खत्म हो जाएगा। भारत ने हमेशा दिपक्षीय वार्ता का समर्थन करने के साथ-साथ दोनों देशों से शांति स्थापित करने की अपील की है। अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। विदेशी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, पुतिन ने कहा है कि भारत और चीन यूक्रेन में "शांतिपूर्ण बातचीत" का समर्थन करते हैं।
क्या कहा पुतिन ने
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, पुतिन ने कजाख की राजधानी अस्ताना में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा,"भारत और चीन हमेशा बातचीत स्थापित करने और शांति से चीजों को हल करने की आवश्यकता के बारे में बोलते हैं, और हम उनकी स्थिति जानते हैं। वे हमारे करीबी सहयोगी और साझेदार हैं। लेकिन हम कीव की स्थिति भी जानते हैं। वे लगातार कह रहे थे कि वे शांति वार्ता चाहते हैं, लेकिन अब उन्होंने आधिकारिक निर्णय निर्धारित किया है जो उन वार्ताओं को प्रतिबंधित करता है।"
गौरतलब है कि पुतिन का बयान ऐसे वक्त पर आया है जब एक महीने पहले ही रॉयटर्स के हवाले से खबर आई थी कि SCO सम्मेलन में भारत और चीन यूक्रेन विवाद पर असहमत थे। वहीं आपको बता दें कि पिछले महीने सितंबर में समरकंद में हुए SCO शिखर सम्मेलन के मौके पर हुई एक बैठक के दौरान पीएम मोदी ने पुतिन को सलाह दी थी कि "आज का युग युद्ध का नहीं है"।
बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री कई बार यूक्रेन मुद्दे को लेकर पुतिन से बात कर चुके है। इस दौरान उन्होंने पुतिन से शांति बहाल करने की अपील की थी। जिसके बाद रूसी राष्ट्रपति ने अपनी टिप्पणी में कहा कि वह यूक्रेन संघर्ष के संबंध में भारत की स्थिति और चिंताओं के बारे में जानते हैं।
पुतिन ने कहा, "मैं यूक्रेन के संघर्ष और आपकी चिंताओं पर आपकी स्थिति के बारे में जानता हूं। हम चाहते हैं कि यह सब जल्द से जल्द खत्म हो। हम आपको वहां क्या हो रहा है, इसकी जानकारी देंगे।"
क्या आगे भी जारी रहेगा यूक्रेन पर हमला
यूक्रेन पर स्ट्राइक करने के सवाल पर पुतिन ने कहा कि कम से कम फिलहाल,अभी के लिए हमलों की कोई आवश्यकता नहीं है। भविष्य के लिए - हम देखेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें