Advertisment

मध्यप्रदेश में बुरी फंसी रशियन गर्ल: बार में किस बात से किया इनकार तो छीना पासपोर्ट, जानें फिर क्या हुआ

MP News: एमपी में बुरी फंसी रशियन गर्ल, बार में अश्लील डांस करने से मना किया तो छीन लिया पासपोर्ट, जानें फिर क्या हुआ

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बदमाशी का एक नया मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने रशियन युवती का पासपोर्ट छीन लिया और परेशान करने लगा। इसके बाद रशियन युवती को अपना पासपोर्ट लेने के लिए 18 दिन तक ग्वालियर से दिल्ली तक भटकना पड़ा।
आइए अब बताते हैं आखिर माजरा क्या था। बताया जा रहा है कि 24 अक्टूबर को रूस से भारत आई युवती यूलिया को एक युवक ने बार में डांस के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर बुलाया था, लेकिन जब उसने बार में अश्लील डांस करने से मना किया, तो आरोपी युवक ने उसका पासपोर्ट अपने पास रख लिया और उसे परेशान करने (MP News) लगा।

Advertisment

क्या था पूरा मामला ?

[caption id="attachment_696826" align="alignnone" width="904"]publive-image पुलिस की मदद से मिले पासपोर्ट को दिखाती रशियन युवती यूलिया।[/caption]

यूलिया को भारत बुलाने वाले युवक की पहचान दीपू के तौर पर हुई जो दिल्ली का रहने वाला है। उसने ही युवती को ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित एक बार में भेजा था और पासपोर्ट जमानत के तौर पर अपने पास रख लिया था। ग्वालियर पहुंचने के बाद यूलिया पर बार में अश्लील डांस करने का दबाव डाला गया। यूलिया ने जब मना कर दिया और वापस रूस लौटने की बात कही, तो दीपू और बार संचालक ने उसे पासपोर्ट देने से मना कर (MP News) दिया।

रूसी युवती ने एसपी ग्वालियर को बताई परेशानी

बताते हैं, करीब 18 दिन तक यूलिया ग्वालियर और दिल्ली में अपना पासपोर्ट वापस लेने के लिए भटकती रही। जब उसे पासपोर्ट मिलने की उम्मीद खत्म होती दिखी तो उसने ग्वालियर के एसपी धर्मवीर सिंह यादव को अपनी समस्या बताई। रूस के क्रीमिया की रहने वाली यूलिया 24 अक्टूबर को रूस से दिल्ली आई (MP News) थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी: BJP प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन में धनबाद में जनसभा, मंच से ऐलान- वापस करो वॉलेट

शिकायत मिलते ही पुलिस ने लिया एक्शन

शिकायत मिलने के बाद एसपी यादव ने तत्काल एक्शन लेते हुए बार संचालक को हिरासत में लिया और दिल्ली में मौजूद दीपू से पासपोर्ट ग्वालियर मंगवाया। कुछ ही समय बाद पासपोर्ट लौटाया गया और युवती को वापस जाने की इजाजत दी गई। सीएसपी हिना खान ने बताया कि यूलिया ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन पुलिस ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए बार संचालक को हवालात में हिरासत में लेकर विदेशी युवती का पासपोर्ट वापस दिलवाया और रूसी दूतावास को भी इसकी जानकारी दी। पूरे मामले के पटाक्षेप होने के बाद अब इसे खूब चर्चाएं हो रही (MP News) हैं।

ये भी पढ़ें: सहायक जिला आबकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार: असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर के कहने पर शराब दुकान चलाने के बदले मांगे थे 5 लाख

Advertisment

MP news Gwalior News Russian Girl Obscene Dance Snatched Purse SP Gwalior
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें