Advertisment

Russian Fuel: रूस से तेल खरीदना चाहता है पाकिस्तान, पाकिस्तान के मंत्री ने बताया

author-image
Bansal News
Russian Fuel: रूस से तेल खरीदना चाहता है पाकिस्तान, पाकिस्तान के मंत्री ने बताया

Russian Fuel: पाकिस्तान की बदहाली दुनिया में छिपी नहीं है। भोजन से लेकर इंधन, गरीबी सभी चीजों से हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान बुरी तरह से जूझ रहा है। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के नए वित्त मंत्री इशाक डार ने बड़ा बयान दिया है। वित्त मंत्री इशाक डार इनदिनों यूएस के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कि उनका देश रूस से उसी दर पर ईंधन खरीदने के लिए तैयार है जो पड़ोसी भारत को प्रदान किया जा रहा है।

Advertisment

क्या कहा पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने

मीडिया के साथ बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ के कारण हुई कठिनाई के कारण पश्चिमी देशों को कम कीमत पर ईंधन आयात करने में कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कि उनका देश रूस से उसी दर पर ईंधन खरीदने के लिए तैयार है जो पड़ोसी भारत को प्रदान किया जा रहा है।

बता दें कि मॉस्को में पाकिस्तानी राजदूत शफकत अली खान ने समाचार एजेंसी TASS के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "दोनों तकनीकी पक्ष पहले से ही इस पर चर्चा कर रहे हैं। हम रूस से गेहूं खरीदना चाहते हैं।" विशेष रूप से, गेहूं खरीद और ईंधन के लिए रूस हमारे लिए एक नए आपूर्तिकर्ता के रूप में उभरा है, पहले यह अलग-अलग देशों में हुआ करता था। हम रूस को एक दीर्घकालिक, स्थिर भागीदार के रूप में देखते हैं जब हमारे लिए खाद्य आपूर्ति की बात आती है। बता दें कि ये बाते उसके बाद शुरू हुई है जब अमेरिका के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को लेकर विवादित बयान दे दिया था।

russia ukraine war dar us visit devastating floods in pakistan india rate fuel pakistan finance minister ishaq dar pakistan russia trade pakistan to buy russia fuel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें