Advertisment

Russia-Ukraine war: यूक्रेन- रूस युद्ध के बीच भारत ने जारी किया निर्देश, कहा- यूक्रेन की गैरजरूरी यात्रा से बचें

author-image
Bansal News
Russia-Ukraine war: यूक्रेन- रूस युद्ध के बीच भारत ने जारी किया निर्देश, कहा- यूक्रेन की गैरजरूरी यात्रा से बचें

Russia-Ukraine war: रूस के यूक्रेन की राजधानी कीव में किए गिए मिसाइल हमलों के बाद दोनों देशों के बीच टेंशन और बढ़ गई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही रूस ने कुछ शर्तों के साथ यूक्रेन के साथ बातचीत का ऑफर दिया था, जिसे यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमीर जेलेंस्की ने सिरे से खारिज कर दिया था। उसके बाद रूस ने यूक्रेन के साथ युद्ध के मद्देनजर अपना नया आर्मी जनरल नियुक्त किया था। अब स्थिति और भी भयावह हो गई है। रूस के मिसाइल हमलों के बाद कीव के कई बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गए है। इस घटना के बाद भारत ने सोमवार भारतीय नागरिकों के लिए चेतावनी जारी किया है, जो किसी कारण यूक्रेन की यात्रा पर जाने वाले है या यूक्रेन में रह रहे है।

Advertisment

क्या कहा यूक्रेन में भारत के राजदूत ने

यूक्रेन में युद्ध की वर्तमान वृद्धि को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे यूक्रेन में और उसके भीतर सभी गैर-आवश्यक यात्रा से बचें। उन्हें यूक्रेनी सरकार और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा और सुरक्षा दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए।
भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे दूतावास को यूक्रेन में अपनी उपस्थिति की स्थिति के बारे में सूचित रखें ताकि दूतावास को उन तक पहुंचने में सक्षम बनाया जा सके, जहां आवश्यक हो।

https://twitter.com/airnewsalerts/status/1579496719359758336?s=20&t=owTHyPcPssDX2jHvqHwWcw

भारत पहले ही कर चुका है युद्ध रोकने की अपील

बता दें कि भारत ने रूस और यूक्रेन दोनों से युद्ध को तत्काल समाप्त करने और कूटनीति और बातचीत के रास्ते पर तत्काल लौटने का आग्रह किया कई बार किया है। वहीं एख बार फिर विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज के माध्यम से कहा , "हम दोहराते हैं कि युद्ध को आगे बढ़ाना किसी के हित में नहीं है। हम युद्ध को तत्काल समाप्त करने और कूटनीति और बातचीत के रास्ते पर तत्काल लौटने का आग्रह करते हैं।"

Advertisment

बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के द्वारा क्रीमिया ब्रीज के ऊपर किए गए हमले के बाद सोमवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। गौरतलब है कि क्रीमिया ब्रीज रूस और क्रीमिया के बीच पुल का काम करती थी। हालांकि यूक्रेन ने अभी तक क्रीमिया के कर्छ ब्रीज पर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

indian embassy russia ukraine war crimea bridge bombings kyiv
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें