/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rug-ivuhtighihithj.jpg)
Russia-Ukraine war: रूस के यूक्रेन की राजधानी कीव में किए गिए मिसाइल हमलों के बाद दोनों देशों के बीच टेंशन और बढ़ गई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही रूस ने कुछ शर्तों के साथ यूक्रेन के साथ बातचीत का ऑफर दिया था, जिसे यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमीर जेलेंस्की ने सिरे से खारिज कर दिया था। उसके बाद रूस ने यूक्रेन के साथ युद्ध के मद्देनजर अपना नया आर्मी जनरल नियुक्त किया था। अब स्थिति और भी भयावह हो गई है। रूस के मिसाइल हमलों के बाद कीव के कई बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गए है। इस घटना के बाद भारत ने सोमवार भारतीय नागरिकों के लिए चेतावनी जारी किया है, जो किसी कारण यूक्रेन की यात्रा पर जाने वाले है या यूक्रेन में रह रहे है।
क्या कहा यूक्रेन में भारत के राजदूत ने
यूक्रेन में युद्ध की वर्तमान वृद्धि को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे यूक्रेन में और उसके भीतर सभी गैर-आवश्यक यात्रा से बचें। उन्हें यूक्रेनी सरकार और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा और सुरक्षा दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए।
भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे दूतावास को यूक्रेन में अपनी उपस्थिति की स्थिति के बारे में सूचित रखें ताकि दूतावास को उन तक पहुंचने में सक्षम बनाया जा सके, जहां आवश्यक हो।
https://twitter.com/airnewsalerts/status/1579496719359758336?s=20&t=owTHyPcPssDX2jHvqHwWcw
भारत पहले ही कर चुका है युद्ध रोकने की अपील
बता दें कि भारत ने रूस और यूक्रेन दोनों से युद्ध को तत्काल समाप्त करने और कूटनीति और बातचीत के रास्ते पर तत्काल लौटने का आग्रह किया कई बार किया है। वहीं एख बार फिर विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज के माध्यम से कहा , "हम दोहराते हैं कि युद्ध को आगे बढ़ाना किसी के हित में नहीं है। हम युद्ध को तत्काल समाप्त करने और कूटनीति और बातचीत के रास्ते पर तत्काल लौटने का आग्रह करते हैं।"
बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के द्वारा क्रीमिया ब्रीज के ऊपर किए गए हमले के बाद सोमवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। गौरतलब है कि क्रीमिया ब्रीज रूस और क्रीमिया के बीच पुल का काम करती थी। हालांकि यूक्रेन ने अभी तक क्रीमिया के कर्छ ब्रीज पर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें