/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Russia-Ukraine-War-Row.webp)
Russia Ukraine War Row
Russia Ukraine War Row: यूक्रेन ने रूस के कज़ान शहर में 9/11 जैसे हमले को अंजाम दिया है, जहां तीन बहुमंजिला इमारतों को ड्रोन (UAV) अटैक का निशाना बनाया गया। इस हमले से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
रूसी मीडिया के अनुसार, ये हमले कज़ान की हाई-राइज़ बिल्डिंग्स पर हुए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस घटना को रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव का परिणाम माना जा रहा है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1870378267326427145
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
कज़ान में ऊंची इमारतों पर यूएवी हमलों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं। इसमें साफ देखा जा सकता है कि अलग-अलग दिशाओं से आ रहे किलर ड्रोन (यूएवी) हवा में इमारतों से टकरा रहे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/2232343546-207x300.jpeg)
ड्रोन के इमारत से टकराने के बाद एक बड़ा धमाका भी देखने को मिल रहा है. रूस ने हमले के लिए सीधे तौर पर यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि ड्रोन हमला यूक्रेन ने किया था.
ईमारत में रहवास होने की संभावना
रूस से आ रही जानकारी के मुताबिक इन इमारतों में रहवासी थे। इसलिए इस हमले में हताहत होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि, अभी तक किसी की मौत की जानकारी नहीं है.
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/21.12.2024_13.46.03_REC-222x300.webp)
दोबारा हमले की आशंका के चलते एहतियातन आसपास की ऊंची इमारतों को भी खाली करा लिया गया है. वहीं, रूसी शहर कज़ान में हवाई अड्डे पर उड़ानें भी निलंबित कर दी गई हैं।
एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को किया नष्ट
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कज़ान शहर में हुए ड्रोन हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि उनके एयर डिफेंस सिस्टम ने एक यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया है। वहीं, कज़ान के मेयर ऑफिस ने रूसी मीडिया एजेंसी स्पुतनिक को जानकारी दी कि ड्रोन हमलों की वजह से सोवेत्स्की, किरोव्स्की और प्रिवोलज्स्की जिलों में कई घरों में आग लग गई है।
प्रभावित इमारतों में आग बुझाने और राहत कार्य जारी है। वहां से निकाले गए लोगों को शरण, भोजन और अन्य जरूरी सहायता प्रदान की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ऑपरेशन सेवाओं के माध्यम से स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें