Student Died in Ukraine : यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद भारतीय सरकार लगातार ही वंहा फंसे छात्रों को निकालने में लगी है। उसी बीच एक दुःखद खबर सामने आ रही है। यूक्रेन में रहने वाले दूसरे भारतीय छात्र की मौत हो गई है। ये दूसरा छात्र पंजाब का रहने वाला था जिसका नाम चंदन जिंदल था उसकी उम्र 22 साल थी। हालांकि चंदन की मौत हमले में नहीं हुई वह पहले से ही दिमागी स्ट्रोक के चलते वह आईसीयू में एडमिट थे। इलाज के दौरान बुधवार को चंदन की मौत हो गई।
दूसरे भारतीय छात्र की मौत
यूक्रेन में ये लगातार दूसरे दिन दूसरे भारतीय छात्र की मौत हुई है इससे पहले मंगलवार को कर्नाटक के रहने वाले नवीन की खारकीव में हुए हमले के दौरान मौत हो गई थी। नवीन के साथियों से पता चला की वह सुपरमार्केट में कुछ सामना खरीदने गए थे। उसी वक़्त हुए अचानक हमले में नवीन की मौत हो गई थी। अभी जिस दूसरे भारतीय छात्र की मौत हुई है वो जिंदल विनित्सिया नेशनल पाइरोगोव, मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। चंदन के पिता ने भारतीय सरकार को पात्र लिखकर चंदन के शव को भारत लाने की मांग की है।