Advertisment

Russia Ukraine war news live updates : यूक्रेन से आई दुःखद खबर, दूसरे भारतीय छात्र की मौत

Russia Ukraine war news live updates : यूक्रेन से आई दुःखद खबर, दूसरे भारतीय छात्र की मौत Russia Ukraine war news live updates: Sad news from Ukraine, death of another Indian student SM

author-image
Bansal News
Russia Ukraine war news live updates : यूक्रेन से आई दुःखद खबर, दूसरे भारतीय छात्र की मौत

Student Died in Ukraine : यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद भारतीय सरकार लगातार ही वंहा फंसे छात्रों को निकालने में लगी है। उसी बीच एक दुःखद खबर सामने आ रही है। यूक्रेन में रहने वाले दूसरे भारतीय छात्र की मौत हो गई है। ये दूसरा छात्र पंजाब का रहने वाला था जिसका नाम चंदन जिंदल था उसकी उम्र 22 साल थी। हालांकि चंदन की मौत हमले में नहीं हुई वह पहले से ही दिमागी स्ट्रोक के चलते वह आईसीयू में एडमिट थे। इलाज के दौरान बुधवार को चंदन की मौत हो गई।

Advertisment

दूसरे भारतीय छात्र की मौत

यूक्रेन में ये लगातार दूसरे दिन दूसरे भारतीय छात्र की मौत हुई है इससे पहले मंगलवार को कर्नाटक के रहने वाले नवीन की खारकीव में हुए हमले के दौरान मौत हो गई थी। नवीन के साथियों से पता चला की वह सुपरमार्केट में कुछ सामना खरीदने गए थे। उसी वक़्त हुए अचानक हमले में नवीन की मौत हो गई थी। अभी जिस दूसरे भारतीय छात्र की मौत हुई है वो जिंदल विनित्सिया नेशनल पाइरोगोव, मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। चंदन के पिता ने भारतीय सरकार को पात्र लिखकर चंदन के शव को भारत लाने की मांग की है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें