Advertisment

Russia Ukraine War: यूक्रेन के जवान का इमोशनल वीडियो वायरल, बोला— 'मम्मी-पापा अब जाने का वक्त है'

Russia Ukraine War: यूक्रेन के जवान का इमोशनल वीडियो वायरल, बोला— 'मम्मी-पापा अब जाने का वक्त है' Russia-Ukraine war: Emotional video performance of Test, inactive - 'Musm-papa time to go'

author-image
Bansal News
Russia Ukraine War: यूक्रेन के जवान का इमोशनल वीडियो वायरल, बोला— 'मम्मी-पापा अब जाने का वक्त है'

न्यूज डेस्क। Russia Ukraine War: रूस—यूक्रेन वॉर के बीच कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। वीडियो क्लिप यूक्रेन के एक जवान का है, जिसने युद्ध के दौरान वॉर फ्रंट (Frontlines) से अपने माता—पिता को एक वीडियो मैसेज भेज रहा है। वैसे इस युद्ध से जुड़े ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिन्हें देखकर लोग भी खुद को भावुक होने से रोक नहीं पा रहे हैं।

Advertisment

ये है वीडियो में

वायरल वीडियो क्लिप में यूक्रेन का एक युवा सैनिक सैनिक दिखाई दे रहा है, जिसने वॉर फ्रंट (Frontlines) पर जाने से पहले अपने पेरेंट्स के लिए एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया। वीडियो में सैनिक बोलता हुआ दिखाई दे रहा है कि, 'मम्मी, पापा, मैं आपसे प्यार करता हूं। हम पर भारी बमबारी हो रही है, अब जाने की वक्त है।' जैसे ही यह क्लिप सोशल मीडिया पर लोगों ने देखा तो भावुक क्लिप को देखकर लोगों की आंखे भर आईं। वहीं यह क्लिप सोशल ​मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

वीडियो को मिले लाखों व्यूज

इस वीडियो को ट्विटर हैंडल @Fazilmir900 से शेयर किया गया। इस ट्विटर हैंडल ने क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'यूक्रेन के एक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। मॉम, डैड, आई लव यू।' इस वीडियो पर सैकड़ों यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं इस क्लिप को न्यूज लिखे जाने तक 4 लाख 92 हजार से भी ज्यादा व्यूज व 12 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

Advertisment
News latest news news in hindi Viral Video Headlines Samachar social media news russia ukraine war jawan ka ma papa ke liye msg soldier message for his parents ukrainian soldier viral video young soldier on frontlines
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें