Advertisment

Russia Ukraine update: 219 भारतीयों को लेकर रोमानिया से पहली उड़ान भरा विमान, मदद के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर

219 भारतीयों को लेकर रोमानिया से पहली उड़ान भरा विमान, मदद के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर russia-ukraine-update-first-flight-from-romania-carrying-219-indians-helpline-number-issued-for-help

author-image
Bansal news
Russia Ukraine update: 219 भारतीयों को लेकर रोमानिया से पहली उड़ान भरा विमान, मदद के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर

यूक्रेन में फसे भारतीयों को लेकर अच्छी खबर आ रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके जानकारी दी कि यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए हमारी टीम 24 घंटे काम कर रही है। विदेश मंत्री खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि रोमानिया से 219 भारतीय नागरिकों को मुंबई के लिए पहली उड़ान भरी है। भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़कर सड़क मार्ग से पड़ोसी देश रोमानिया पहुंच रहे हैं। जहां से भारत भेजा जा रहा है।

Advertisment

यूक्रेन में फसे भारतीयों के लिए भारत सरकार द्वारा सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर व इमेल भी जारी किया गया है।

Advertisment

इसके साथ ही आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें मंत्रिमंडल सदस्यों को यूक्रेन की स्थिति और वहां फसे भारतीयों को वापस लाने के प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। भारतीय दूतावास ने कहा यूक्रेन में पूर्वी सेक्टर में रह रहे सभी लोग अगले आदेश तक जितना संभव हो घर के अंदर ही रहे। वहीं सभी को धैर्य रखने का भी अनुरोध है।

russia ukraine tensions ukraine russia ukraine russia conflict russia decalres war on russia latest news updates russia-ukraine war 2022 russia ukraine update evacuation of indians in ukraine
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें