Advertisment

Russia Ukraine News Live : ब्रिटेन का रूस के लिए सख्त रुख , रूस के खिलाफ और प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं

Russia Ukraine News Live : ब्रिटेन का रूस के लिए सख्त रुख , रूस के खिलाफ और प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं Russia Ukraine News Live: Britain's tough stand for Russia, more sanctions may be imposed against Russia

author-image
Bansal News
Russia Ukraine News Live : ब्रिटेन का रूस के लिए सख्त रुख , रूस के खिलाफ और प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं

लंदन। ब्रिटेन ने बुधवार को चेताया कि यूक्रेन पर आक्रमण की स्थिति में वह रूस पर कुछ और प्रतिबंध लगाएगा। ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रूस ने कहा कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा मंगलवार को संसद में पांच रूसी बैंकों और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जुड़े तीन अरबपतियों के खिलाफ घोषित प्रतिबंध ‘‘गंभीर’’ किस्म के हैं लेकिन कुछ और उपाय अभी ‘‘सुरक्षित’’ रखे गए हैं। रूस समर्थित अलगाववादियों के कब्जे वाले यूक्रेन के दो क्षेत्रों में रूसी सैनिकों को भेजने के पुतिन के फैसले के बाद ब्रिटेन भी उन देशों में शामिल हो गया जिसने प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। ट्रूस ने कहा, ‘‘हम अमेरिका, यूरोप के साथ समन्वय से प्रतिबंध लगा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो कि पुतिन हमारे सहयोगियों के बीच ‘फूट डालो और राज करो’ का हथकंडा ना अपना सकें।’’

Advertisment

गैस बेचने की अनुमति मिलने की उम्मीद

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘हमने दिखाया है कि हम एकजुट हैं और आक्रमण की स्थिति में प्रतिबंध और बढ़ाएंगे।’’ जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स ने बाल्टिक सागर के जरिए नॉर्ड स्ट्रीम-2 गैस पाइपलाइन की मंजूरी को रोकने के निर्णय की घोषणा की। दस अरब यूरो की इस बृहद परियोजना के तहत रूस को यूरोप को अधिक प्राकृतिक गैस बेचने की अनुमति मिलने की उम्मीद थी।अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोपीय संघ (ईयू) में शामिल देशों ने भी रूसी अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने के लिए कई तरह के प्रतिबंधों की घोषणा की है।

ब्रिटेन की प्रतिबद्धता को दोहराया

ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने यूक्रेन का समर्थन करने और रूसी आक्रमण से उत्पन्न आर्थिक प्रभावों को कम करने के लिए यूक्रेन को 50 करोड़ अमेरीकी डॉलर तक के ऋण की गारंटी पर ब्रिटेन की प्रतिबद्धता को दोहराया। दिसंबर 2021 में ब्रिटेन ने यूके एक्सपोर्ट फाइनेंस (यूकेईएफ) से यूक्रेन को उपलब्ध वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 3.5 अरब पाउंड कर दिया और एक नयी संधि पर हस्ताक्षर किए जो यूक्रेन को नौसैनिक क्षमताएं बढ़ाने के लिए विश्व स्तरीय ब्रिटिश आपूर्ति श्रृंखला तक पहुंचने में मदद करेगी।

News International News World Russia america Britain United Kingdom United Kingdom united-kingdom world hindi news Europe boris johnson second world war ukraine-russia crisis World War II बोरिस जानसन यूक्रेन-रूस संकट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें