Advertisment

Russia Ukraine crisis Live : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख पश्चिमी देशों के दबाव में आ गए: रूस विदेश मंत्री

Russia Ukraine crisis Live : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख पश्चिमी देशों के दबाव में आ गए: रूस विदेश मंत्री Russia Ukraine crisis Live: UN chief has come under pressure from western countries: Russia's foreign minister

author-image
Bansal News
Russia Ukraine crisis Live : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख पश्चिमी देशों के दबाव में आ गए: रूस विदेश मंत्री

मॉस्को। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस पर ‘‘पश्चिमी देशों के दवाब में आ जाने’’ और यूक्रेन पर ऐसे बयान देने का आरोप लगाया, ‘‘जो उनके पद के अनुरूप नहीं हैं।’’ लावरोव ने बुधवार को सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गैर पैडर्सन के साथ बातचीत के दौरान यह कहा।

Advertisment

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने अपनी खबर में इस बारे में बताया। लावरोव ने कहा,‘‘ बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि आप जिस संयुक्त राष्ट्र महासचिव का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वह पश्चिमी देशों के दबाव के आगे झुक गए हैं और हाल में उन्होंने ऐसे बयान दिए हैं, जो संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत उनके पद के अनुरूप नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा कि रूस ने (संरा महासचिव) एंतोनियो गुतारेस को उनके बयानों के आकलन से अवगत करा दिया है। खबर में बुधवार को कहा गया कि लावरोव के अनुसार, गुतारेस ने यूक्रेन से संबंधित मामले पर मिंस्क समझौते और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को लागू करने की आवश्यकता का कभी समर्थन नहीं किया।

उन्होंने कहा,‘‘ यूक्रेन के हालात के संबंध में (संरा) महासचिव ने कभी भी सुरक्षा परिषद के मिंस्क उपाय एवं समाधान पैकेज, 2202’ के अनुपालन की आवश्यकता का समर्थन नहीं किया। इसमें सभी मसलों का हल कीव, दोनेत्स्क और लुगांस्क के बीच समन्वय से निकालने की बात कही गयी है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ पश्चिमी देशों में किसी ने इसका जिक्र नहीं किया और दुर्भाग्य से महासचिव ने भी इसी उदाहरण का अनुपालन किया।’’

Advertisment
Russia russia ukraine russia ukraine border russia ukraine conflict russia ukraine tensions russia ukraine war ukraine ukraine russia war russia ukraine news russia vs ukraine russia war ukraine ukraine crisis ukraine russia ukraine russia border ukraine russia conflict ukraine vs russia Russia-Ukraine Crisis ukraine and russia ukraine russia news russia ukraine crisis news russia declares war on ukraine ukraine crisis live news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें