Advertisment

Russia-Ukraine conflict : रूस यूक्रेन विवाद के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रूस की दो दिवसीय यात्रा करेंगे

Russia-Ukraine conflict : रूस यूक्रेन विवाद के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रूस की दो दिवसीय यात्रा करेंगे Russia-Ukraine conflict: Pakistan's Prime Minister will visit Russia for two days amid Russia-Ukraine dispute SM

author-image
Bansal News
Russia-Ukraine conflict : रूस यूक्रेन विवाद के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रूस की दो दिवसीय यात्रा करेंगे

इस्लामाबाद/मॉस्को। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 23 फरवरी से रूस की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। इस्लामाबाद में राजनयिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान के किसी प्रधानमंत्री की पिछले 23 साल में रूस की यह पहली यात्रा होगी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने प्रधानमंत्री इमरान खान के 23-24 फरवरी को मॉस्को की यात्रा करने की पुष्टि की है। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ रूस ने उन्हें आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किया है और वहां प्रधानमंत्री खान द्विपक्षीय हित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे।’’ इससे पहले, रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने रविवार को एक खबर में बताया था कि रूस के राष्ट्रपति के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की यात्रा की तैयारी किए जाने की पुष्टि की है।

Advertisment

रूसी प्रतिनिधिमंडल भी पाकिस्तान पहुंचा था

एजेंसी ने एक राजनयिक सूत्र के हवाले से कहा, ‘‘ वह 23-24 फरवरी को यात्रा करेंगे।’’ पाकिस्तान और रूस ने हालांकि आधिकारिक तौर पर खान की यात्रा की कोई घोषणा नहीं की है। खान ऐसे समय में रूस की यात्रा कर रहे हैं, जब यूक्रेन और रूस के बीच तनाव है। उनकी यात्रा के दौरान, आर्थिक एवं व्यापार सहयोग बढ़ाने के मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। ‘पाकिस्तान स्ट्रीम गैस पाइपलाइन परियोजना’ पर भी प्रगति की उम्मीद है, जिसके तहत रूसी कम्पनी पाकिस्तान में कराची से कसूर तक भारतीय सीमा के पास एक पाइपलाइन बिछाएगी। परियोजना के संबंध में कर छूट पर बातचीत करने के लिए हाल ही में एक रूसी प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान पहुंचा था।

किसी ने आधिकारिक यात्रा नहीं की थी

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के 1999 में मॉस्को की यात्रा करने के 23 साल बाद, इमरान खान रूस की यात्रा करने वाले पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री होंगे। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ, आसिफ अली जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने रूस का दौरा किया था, लेकिन उनमें से किसी ने आधिकारिक यात्रा नहीं की थी। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पिछले साल अप्रैल में पाकिस्तान की यात्रा की थी। यात्रा के दौरान, उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से पाकिस्तानी नेतृत्व को संदेश दिया था कि रूस, इस्लामाबाद की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।

Prime Minister Narendra Modi Pakistan prime minister Russia pakistan news pakistan prime minister imran khan prime minister imran khan russia ukraine conflict ukraine russia conflict russia ukraine conflict explained Russia-Ukraine Crisis conflict conflict zone ukraine conflict ukraine conflict 2022 ukraine russia conflict explaioned america russia conflict how russia - ukraine conflict will impact stock market pakistan prime minister pakistan prime minister on imran khan pakistan russia relations pakistan russia top news pakistani prime minister prime minister of pakistan visit to russia putin visit to pakistan russia foreign minister russia pakistan russia pakistan news russia pakistan ties russia pakistan top news russia ukraine conflict effect on stock market russia-ukraine conflict impact on market russia-ukraine conflict latest news russia-ukraine conflict updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें