Advertisment

Russia-Ukrain Conflict: क्या रूस के खेमे में गया आधा यूक्रेन ? इन 4 इलाकों पर बनाया कब्जा, बड़े सेलिब्रेशन की तैयारी

author-image
Bansal News
Russia-Ukrain Conflict: क्या रूस के खेमे में गया आधा यूक्रेन ? इन 4 इलाकों पर बनाया कब्जा, बड़े सेलिब्रेशन की तैयारी

Russia-Ukrain Conflict: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर लंबे समय से यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे विवाद और युद्ध के बाद अब यूक्रेन के 4 इलाकों पर रूस का कब्जा होने जा रहा है। जिसे लेकर रूस में एक बड़े सेलिब्रेशन की तैयारी की जा रही है। बता दें कि, दोनों देशों के बीच युद्ध से बड़ी तबाही का मंजर पसरा था।

Advertisment

सामने आई ये जानकारी

विदेशी सूत्रों के अनुसार जानकारी में क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री एस पेसकोव का बयान सामने आया है जिसमें कहा कि, यूक्रेन के चार हिस्सों को रूस में मिलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। क्रेमलिन के सेंट जॉर्ज हॉल में डोनेट्स्क, लुहांस्क, खेरसॉन और जपोरिजिया के हेड जरूरी डॉक्यूमेंट्स पर साइन करेंगे। इसके बाद इन शहरों को आधिकारिक तौर पर रूस में शामिल करने का ऐलान किया जाएगा। बता दें कि, इस तरह से देश पर रूस का 18 प्रतिशत से ज्यादा कब्जा हो जाएगा।

रूस करेगा स्पेशल डे सेलिब्रेट

आपको बताते चलें कि, इस मौके को रूस किसी स्पेशल डे की तरह सेलिब्रेट करने की तैयारी में है। जहां पर आज 30 सितंबर को बड़ा सेलिब्रेशन किया जाएगा। रूस का नेशनल मीडिया 30 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम को रेफरेंडम मिलने के जश्न के तौर पर प्रेजेंट कर रहा है। उनकी स्पीच को ज्यादा से ज्यादा लोग देख-सुन सकें, इसके लिए मॉस्को के रेड स्क्वायर में होर्डिंग और एक बड़ी वीडियो स्क्रीन लगाई गई है। इस दौरान कई सड़कें बंद रहेंगी।

russia ukraine russia ukraine conflict russia ukraine war ukraine russia war russia vs ukraine russia war ukraine ukraine russia ukraine russia conflict ukraine vs russia russia ukraine conflict explained ukraine and russia conflict ukraine conflict russia ukraine war live russia vs ukraine live russia and ukraine ukraine russian raeson for russia ukraine war russia conflict russia ukraine conflict live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें