/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/delhi-101.jpg)
Russia-Ukrain Conflict: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर लंबे समय से यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे विवाद और युद्ध के बाद अब यूक्रेन के 4 इलाकों पर रूस का कब्जा होने जा रहा है। जिसे लेकर रूस में एक बड़े सेलिब्रेशन की तैयारी की जा रही है। बता दें कि, दोनों देशों के बीच युद्ध से बड़ी तबाही का मंजर पसरा था।
सामने आई ये जानकारी
विदेशी सूत्रों के अनुसार जानकारी में क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री एस पेसकोव का बयान सामने आया है जिसमें कहा कि, यूक्रेन के चार हिस्सों को रूस में मिलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। क्रेमलिन के सेंट जॉर्ज हॉल में डोनेट्स्क, लुहांस्क, खेरसॉन और जपोरिजिया के हेड जरूरी डॉक्यूमेंट्स पर साइन करेंगे। इसके बाद इन शहरों को आधिकारिक तौर पर रूस में शामिल करने का ऐलान किया जाएगा। बता दें कि, इस तरह से देश पर रूस का 18 प्रतिशत से ज्यादा कब्जा हो जाएगा।
रूस करेगा स्पेशल डे सेलिब्रेट
आपको बताते चलें कि, इस मौके को रूस किसी स्पेशल डे की तरह सेलिब्रेट करने की तैयारी में है। जहां पर आज 30 सितंबर को बड़ा सेलिब्रेशन किया जाएगा। रूस का नेशनल मीडिया 30 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम को रेफरेंडम मिलने के जश्न के तौर पर प्रेजेंट कर रहा है। उनकी स्पीच को ज्यादा से ज्यादा लोग देख-सुन सकें, इसके लिए मॉस्को के रेड स्क्वायर में होर्डिंग और एक बड़ी वीडियो स्क्रीन लगाई गई है। इस दौरान कई सड़कें बंद रहेंगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें