Advertisment

Ukraine Crisis: यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है रूस: व्हाइट हाउस

Russia can attack Ukraine anytime: White House Ukraine Crisis: यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है रूस: व्हाइट हाउस

author-image
Bansal Desk
Ukraine crisis:रूस के खिलाफ अमेरिका का साथ देगा भारत: अमेरिका ने उम्मीद जताई

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन पर रूस का हमला कभी भी हो सकता है। इसके साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडन ने, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन को म्युनिख में होने वाले सम्मेलन में भेजकर वैश्विक नेताओं को मास्को के खतरे के प्रति एकजुट करने की घोषणा की।

Advertisment

 किसी भी समय हो सकता है हमला

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने आशंका जताई है कि हमला किसी भी समय हो सकता है। साकी ने अपनी दैनिक प्रेस वार्ता में संवाददाताओं से कहा, “हमारा मानना है कि हमला कभी भी हो सकता है और रूस कोई फर्जी बहाना बनाकर हमला कर सकता है।”  उन्होंने कहा, “हम इसके बारे में बात कर चुके हैं, हमने ऐसी चीजें अतीत में देखी हैं। आपने जिन खबरों का हवाला दिया यह उस तक सीमित नहीं है। डोन्बास में उकसावे के दावे, मीडिया में झूठी खबरें प्रसारित करने जैसी खबरें आ रही हैं। मुझे लगता है कि आपको अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए क्योंकि रूस फर्जी वीडियो, रासायनिक हथियारों के प्रयोग या सैनिकों पर हमले की झूठी बात कह कर हमला कर सकता है।”  एक सवाल के जवाब में साकी ने संवाददाताओं से कहा कि हमले का कारण बताने के लिए कई प्रकार के झूठ फैलाये जा सकते हैं।

crisis russia ukraine russia ukraine border russia ukraine conflict russia ukraine war ukraine ukraine border ukraine russia war russia ukraine news russia vs ukraine ukraine crisis ukraine russia ukraine vs russia Russia-Ukraine Crisis russia ukraine crisis live news russia ukraine crisis news ukraine crisis today latest updates china on ukraine crisis ukraine crisis news ukraine-russia crisis
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें