Advertisment

Russia Big Breaking: रूस के सखालिन आइलैंड पर गैस विस्फोट, अपार्टमेंट ब्लॉक गिरने से 9 लोगों की मौत, 1 लापता

author-image
Bansal News
Russia Big Breaking: रूस के सखालिन आइलैंड पर गैस विस्फोट, अपार्टमेंट ब्लॉक गिरने से 9 लोगों की मौत, 1 लापता

Russia Big Breaking: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर रूस में सखालिन आइलैंड पर बड़ा गैस विस्फोट हो गया इस बड़े धमाके में 9 लोगों ने दम तोड़ दिया तो वहीं पर हादसे में एक व्यक्ति से लापता होने की खबर सामने आ रही है।

Advertisment

जानें क्या है पूरी खबर

आपको बताते चलें कि, आज शनिवार को यह घटना हुई है जहां पर रूस के प्रशांत द्वीप के सखालिन में एक पांच मंजिला अपार्टमेंट ब्लॉक आंशिक रूप से गिर गया. इसके मलबे में दबने से 9 लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स अब भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है. घटना के मद्देनजर आपातकालीन सेवाएं जारी कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि, अपार्टमेंट का ब्लॉक गैस विस्फोट की वजह से हुआ है।

जानें किन कारणों से हुआ विस्फोट

आपको बताते चलें कि, ये विस्फोट गैस सिलेंडर के फटने से हुआ है. धमाका इतना जोरदार था कि अपार्टमेंट के ब्लॉक को ही ध्वस्त कर दिया. एजेंसी के सूत्र के मुताबिक, ये सिलेंडर खाना पकाने वाले गैस चूल्हे से जुड़ा हुआ था और ये 20 लीटर का गैस सिलेंडर था।

Russia रूस Gas Explosion Russia Gas Explosion Sakhalin Explosion Sakhalin Island गैस धमाका रूस में गैस धमाका सखालिन आइलैंड सखालिन धमाका
Advertisment
चैनल से जुड़ें