Advertisment

Russia: 23 साल की महिला बनी एक साल में 20 बच्चों की मां, सरोगेसी तकनीक का लिया सहारा

Russia: 23 साल की महिला बनी एक साल में 20 बच्चों की मां, सरोगेसी तकनीक का लिया सहाराRussia: 23 year old woman became mother of 20 children in a year, resorted to surrogacy technique nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Russia: 23 साल की महिला बनी एक साल में 20 बच्चों की मां, सरोगेसी तकनीक का लिया सहारा

नई दिल्ली। रूस में एक महिला ने एक साल में 20 बच्चों को जन्म दिया है और अब वो 21 बच्चों की मां है। महिला ने इन बच्चों की देखभाल के लिए 16 नैनी रखीं हुई हैं। महिला का कहना है कि वो अपने परिवार को और भी बड़ा करना चाहती है।

Advertisment

दंपती ने बड़े परिवार का सपना देखा था

रूस के बेहद ही रईस परिवार से तालुक रहने वाली 23 साल की क्रिस्टीन ओजटर्क ने बताया कि वह अपने 57 वर्षीय पति गैलीप से जब मिलीं, तो उन्होंने एक बड़े परिवार का सपना देखा था। पहले साल दोनों का एक बच्चा हुआ। इसके बाद दंपती ने सरोगेसी का सहारा लिया। इसके बाद उनके 20 और बच्चे हुए। सरोगेट्स के लिए उन्होंने करीब 1 करोड़ 42 लाख रूपये खर्च किए।

एक सप्ताह में बच्चों पर 3-4 लाख का खर्च आता है

अब इन बच्चों की देखभाल के लिए उनके पास 16 लिव-इन नैनियां हैं और वे हर साल उन पर करीब 70 लाख का खर्च करते हैं। क्रिस्टीना ने बताया कि वह हर समय अपने बच्चों के साथ रहती हैं और वह सब कुछ करती है जो एक मां आमतौर पर अपने बच्चों के लिए करती हैं। गैलीप और क्रिस्टीना के पास इस समय चार महीने से लेकर 14 महीने तक के बच्चे हैं। इन बच्चों पर प्रति सप्ताह लगभग तीन से चार लाख रूपया खर्च होता है।

भविष्य में और बच्चे पैदा करना चाहती हैं क्रिस्टीना

क्रिस्टीना का कहना है कि वह भविष्य में और बच्चे पैदा करना चाहती हैं। क्योंकि उन्होंने शुरूआत में ही एक बड़े परिवार का फैसला किया था। मालूम हो कि क्रिस्टीना के पति गैलीप पर्यटन, परिवहन क्षेत्र में काम करते हैं। वे मूल रूप से तुर्की के हैं, लेकिन साल 2013 से वो जॉर्जिया में रह रहे हैं। गैलीप तुर्की की कंपनी मेट्रो होल्डिंग के संस्थापक हैं और जॉर्जिया में उनका 500 मिलियन डॉलर का निवेश है।

Advertisment

Image source- batumi_mama

Russia 20 children born in one year Millionaire family Mother of 21 children Nanny Russian family Surrogacy Surrogates mother world news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें