Advertisment

Rajasthan News: राजस्थान में ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल शुरू, इतने लाख से अधिक लोगों ने कराया पंजीकरण

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया।

author-image
Bansal news
Rajasthan News: राजस्थान ओलंपिक खेलों के लिए 56 लाख पंजीकरण, इस तारीख से शुरु होंगे गेम

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए 58 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण करवाया है।

Advertisment

CM ने ये कहा 

गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें अवसर और माहौल के साथ-साथ सरकारी प्रोत्साहन मुहैया कराने की जरूरत है। जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में गहलोत ने कहा, 'सरकार ने युवाओं को प्रोत्साहन देने का फैसला किया है। जीवन में खेलों के महत्व से इनकार नहीं किया जा सकता। खेल हमें तत्काल फैसला करने की क्षमता, दूरदृष्टि, जीतने की इच्छा-शक्ति और खेल को खेल भावना से खेलने की सीख देते हैं। ये व्यक्तित्व में निखार भी लाते हैं।'

क्या कहना है जिला खेल अधिकारी का?

राज्य सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि राजस्थान ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत प्रगति की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने की। अधिकारियों ने बताया कि पांच अगस्त से 18 सितंबर तक आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में सात-सात खेल स्पर्धाएं होनी हैं।

ग्रामीण ओलंपिक में कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग), शूटिंग बॉल (बालक वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग), फुटबॉल (बालक/बालिका वर्ग) और रस्साकशी (बालिका वर्ग) स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।

Advertisment

वहीं, शहरी ओलंपिक में कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग), एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर), फुटबॉल (बालक/वर्ग), बास्केटबॉल (बालक/बालिका वर्ग) स्पर्धाएं होंगी। अधिकारियों के मुताबिक, इन खेलों के लिए कुल 58.51 लाख खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण खेलों के लिए 46,12,365 और शहरी खेलों के लिए 12,38,267 पंजीकरण हुए हैं।

अधिकारियों के अनुसार, राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल 11,252 पंचायतों और 535 नगर निकायों में एक साथ शुरू हुए हैं। इन खेलों के लिए राज्य सरकार ने 130 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है।

ये भी पढ़ें:

Coimbatore Smart City: स्मार्ट सिटी मिशन की बदौलत कोयंबटूर की सुंदरता को लगे चार चांद, देखें तस्वीरें

Advertisment

TDP-YSRCP Clash: चंद्रबाबू नायडू की रैली में पथराव करने वाले इतने आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें विस्तार से

Elgar Case: आज जेल से रिहा हो सकते हैं गोंसाल्वेज और फरेरा, जानें क्या है पूरा मामला

India vs Japan: ‘परफेक्ट फिनिशिंग’ से ज्यादा दूर नहीं हैं- टीम इंडिया हेड कोच, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर

Advertisment

Beautiful Schools In Indore: इंदौर में 9 सबसे खूबसूरत स्कूल, देखें तस्वीरें

rajasthan news Bharatpur Rajiv Gandhi Olympic Games Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें