Advertisment

Rupert Murdoch Wedding: 92 साल की उम्र में पांचवी शादी रचाएगें रूपर्ट मर्डोक ! कहा- यह मेरा आखिरी होगा प्यार

मीडिया क्षेत्र के कारोबारी रूपर्ट मर्डोक ने सोमवार को घोषणा की कि वह 92 साल की उम्र में पांचवीं शादी करने वाले हैं।

author-image
Bansal News
Rupert Murdoch Wedding: 92 साल की उम्र में पांचवी शादी रचाएगें रूपर्ट मर्डोक !  कहा- यह मेरा आखिरी होगा प्यार

न्यूयॉर्क। Rupert Murdoch Wedding  मीडिया क्षेत्र के कारोबारी रूपर्ट मर्डोक ने सोमवार को घोषणा की कि वह 92 साल की उम्र में पांचवीं शादी करने वाले हैं। अरबपति कारोबारी ने 66 वर्षीय पूर्व पुलिसकर्मी एन लेस्ली स्मिथ से अपनी सगाई की घोषणा की। वे सितंबर में कैलिफोर्निया में अपने बागान में एक कार्यक्रम में मिले थे।

Advertisment

जानिए मर्डोक ने क्या कहा

मर्डोक ने कहा कि उन्होंने ‘‘सेंट पैट्रिक्स डे’’ पर स्मिथ को ‘प्रपोज’ किया था। मर्डोक ने अपने प्रकाशन संस्थानों में से एक ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ को बताया, ‘‘मैं अब प्यार से डरता था लेकिन मुझे पता है कि यह मेरा आखिरी प्यार होगा। यह बेहतर होगा। मैं खुश हूं।’’ वह पिछले साल चौथी पत्नी जेरी हॉल से अलग हो गए थे। उनकी शादी गर्मियों में होगी। मर्डोक ने पूर्व में ऑस्ट्रेलियाई फ्लाइट अटेंडेंट पेट्रीसिया बुकर, स्कॉटलैंड में जन्मीं पत्रकार अन्ना मान और चीनी मूल की उद्यमी वेंडी डेंग से शादी की थी।

wedding murdoch murdoch wedding rupert mudoch rupert murdoch rupert murdoch australian rupert murdoch bio rupert murdoch biography rupert murdoch bombshell rupert murdoch divorce rupert murdoch divorces rupert murdoch documentary rupert murdoch fox news rupert murdoch interview rupert murdoch jerry hall rupert murdoch scandal rupert murdoch simpsons rupert murdoch speech rupert murdoch succession rupert murdoch wife who is rupert murdoch
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें