Advertisment

Rupee Price Down: फिर चार पैसे फिसलकर 79.56 प्रति डॉलर पर बंद हुआ रूपया, जानें पूरी खबर

स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट और अमेरिकी मुद्रा में मजबूती से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे फिसलकर 79.56 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

author-image
Bansal News
Rupee Price Down: फिर चार पैसे फिसलकर 79.56 प्रति डॉलर पर बंद हुआ रूपया, जानें पूरी खबर

मुंबई।Rupee Price Down  स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट और अमेरिकी मुद्रा में मजबूती से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे फिसलकर 79.56 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.55 पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान 79.30 के ऊपरी और 79.66 के निचले स्तर तक गया। अंत में यह पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे फिसलकर 79.56 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Advertisment

जानें 31 अगस्त का रूपया

मंगलवार को रुपया करीब दो सप्ताह के उच्चस्तर 79.52 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा बाजार बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बंद था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘कच्चे तेल की कम कीमतों और निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिक्री के बाद भारतीय रुपये ने एशियाई मुद्राओं के बीच बेहतर प्रदर्शन किया। रूस के 70 अरब डॉलर के बराबर युआन और अन्य मुद्राओं को खरीदने की चर्चा ने भी एशियाई मुद्राओं का समर्थन किया।’’

अमेरिकी डॉलर का क्या है कारोबार

उन्होंने कहा कि अल्पकालिक अवधि में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 78.85 से 79.90 प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार कर सकता है। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ 108.92 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.54 प्रतिशत की गिरावट लेकर 94.17 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

rupee vs dollar rupee rupees indian rupee dollar price dollar vs rupee indian rupee vs dollar rupee falling against dollar us dollar vs indian rupee fall in rupee falling rupee indian rupee against dollar indian rupee falling indian rupee value Rupee AT All Time Low rupee fall rupee falling rupee falling down rupee falls rupee hits new low rupee news rupee value why indian rupee is falling why rupee is falling against dollar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें