Advertisment

Share Bazaar: शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपए में तीन पैसे की बढ़त

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपए में तीन पैसे की बढ़त, Rupee rises by three paise against dollar in share bazaar

author-image
Bansal news
Share Bazaar: रुपये में बढ़ोतरी, डॉलर की कीमत 73 रुपये के करीब पहुंची

मुंबई। (भाषा) घरेलू शेयर बाजार (Share Bazaar) में सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के चलते रुपया आज अमेरिकी डॉलर (dollar) के मुकाबले तीन पैसे बढ़कर 72.81 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.81 पर खुली, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की मजबूती को दर्शाता है।

Advertisment

रुपया बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 72.84 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 90.38 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि डॉलर की कमजोरी के बीच बाजार में रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के चलते रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। बाजार (Share Bazaar) की नजर अब कल आने वाले महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर है।

Bansal News business news International News In Hindi rupees dollar International Breaking News Business News Updates Budget 2021 Share Market Updates mumbai stock exchange american embassey business bazar increase in share market Share Bazaar stock exchange
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें