/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Business-Bansal-News.jpeg)
मुंबई, छह जनवरी (भाषा) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एशियाई मुद्राओं के मजबूत होने के अनुरूप अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया भी अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले छह पैसे की तेजी दर्शाता 73.11 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.16 प्रति डॉलर पर खुला। यह कारोबार के दौरान 73.05 प्रति डॉलर के उच्चस्तर स्तर तथा 73.19 रुपये प्रति डॉलर के निम्नतम स्तर तक भी गया।
कारोबार के अंत में अमेरिकी मुद्रा के अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले रुपया छह पैसे की तेजी दर्शाता 73.11 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया नौ पैसे की तेजी के साथ चार माह के उच्च स्तर 73.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत टूटकर 89.30 पर रह गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 263.72 अंक की गिरावट के साथ 48,174.06 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक, घरेलू पूंजी बाजार में बिकवाल रहे और उन्होंने बुधवार को 483.64 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।
वैश्विक कच्चा तेल मानक माने जाने वाले ब्रेंट कच्चा तेल वायदा की कीमत 0.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 54.08 डॉलर प्रति बैरल चल रही थी।
भाषा राजेश
राजेश महाबीर
महाबीर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें