/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/रूपया-ता.jpg)
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के बीच रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से सुधार दर्शाता हुआ शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे बढ़कर 83.13 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की मजबूत कीमतों और विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के कारण रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों में तेजी से रुपये को मदद मिली।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.13 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की तेजी दर्शाता है। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 83.23 पर आ गया था।
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत घटकर 104.89 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.61 प्रतिशत गिरकर 89.37 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था।
ये भी पढ़ें:
G-20 Summit: G-20 समिट के आज दिल्ली पहुंचेंगे बाइडेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Weather Update Today: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Bageshwer By Election 2023: बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना आज, BJP-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला
G-20 Summit 2023: 2,700 करोड़ की लागत से बना भारत मंडपम में होगा जी-20 सम्मेलन, देखिए इसकी तस्वीरे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें