Advertisment

Rupee Price Hike: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज रूपया में आया उछाल, जानें पूरी अपडेट

अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे बढ़कर 79.80 के स्तर पर पहुंच गया।

author-image
Bansal News
Rupee Price Hike: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज रूपया में आया उछाल, जानें पूरी अपडेट

मुंबई। Rupee Price Hike वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे बढ़कर 79.80 के स्तर पर पहुंच गया।

Advertisment

जानें क्या कहते है एक्सपर्ट

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट ने रुपये को प्रभावित किया और इसकी बढ़त को सीमित कर दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ 79.90 पर खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में गिरावट की काफी हद तक भरपाई करते हुए 79.80 के स्तर पर आ गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था। रुपया पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले 20 पैसे की गिरावट के साथ 79.84 पर बंद हुआ था।

अमेरिकी डॉलर का स्टेटस

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत फिसलकर 108.11 पर था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95.62 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,110.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें