Advertisment

Rupee Price Hike: 13 पैसे की तेजी के साथ रूपया में आया उछाल ! 81.80 प्रति डॉलर पर

author-image
Bansal News
Rupee Price Hike: 13 पैसे की तेजी के साथ रूपया में आया उछाल ! 81.80 प्रति डॉलर पर

मुंबई। Rupee Price Hike भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को आने वाले मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले बृहस्पतिवार को रुपया एक सीमित दायरे में सुदृढ़ हुआ तथा अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 13 पैसे की तेजी के साथ 81.80 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।

Advertisment

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.60 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 81.58 के दिन के उच्चतम स्तर और 81.94 के दिन के निम्नतम स्तर के बीच घट-बढ़ के बाद अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे की तेजी के साथ 81.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बुधवार को रुपये की विनियम दर 40 पैसे की गिरावट के साथ 81.93 प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति के बारे में कोई फैसला आने से पहले कारोबारियों ने सतर्कता का रुख अपनाया।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.55 प्रतिशत चढ़कर 113.22 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.25 प्रतिशत बढ़कर 89.54 डॉलर प्रति बैरल हो गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 188.32 अंक की तेजी के साथ 56,409.96 पर बंद हुआ।शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं। उन्होंने बुधवार को 2,772.49 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

rupee vs dollar petrol price hike rupee rupees indian rupee dollar vs rupee indian rupee vs dollar rupee falling against dollar us dollar vs indian rupee falling rupee indian rupee against dollar indian rupee falling rupee fall rupee falling rupee falls rupee news dollar price today lemon prices hikes rising dollar prices rupee - think twice rupee falls to a new low rupee hits record low rupee hits record low against us dollar rupee weakens
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें