Advertisment

Rupee Price Down: 14 पैसे की गिरावट के साथ इतना हुआ रूपया ! जानें डॉलर से कितना है अंतर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में नये वर्ष के पहले कारोबारी सत्र में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सोमवार को 14 पैसे की गिरावट के साथ 82.75 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

author-image
Bansal News
Rupee Price Down: 14 पैसे की गिरावट के साथ इतना हुआ रूपया ! जानें डॉलर से कितना है अंतर

मुंबई।  Rupee Price Down अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में नये वर्ष के पहले कारोबारी सत्र में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सोमवार को 14 पैसे की गिरावट के साथ 82.75 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कच्चे तेल की बढ़ती कीमत और विदेशी पूंजी की बाजार से निकासी के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से रुपये में गिरावट आई। पिछले साल के आखिरी कारोबारी सत्र में रुपया 14 पैसे के लाभ के साथ 82.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Advertisment

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार की तेजी और डॉलर के कमजोर होने से रुपये की संभावित तेजी पर कच्चे तेल मूल्यों में आई बढ़त और विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी ने अंकुश लगा दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.66 के स्तर पर कमजोर खुला और कारोबार के अंत में यह 14 पैसे की गिरावट दर्शाता 82.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपये ने 82.56 के उच्चस्तर और 82.78 के निचले स्तर को छुआ।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘भारतीय रुपया नए साल के पहले कारोबारी सत्र में मामूली नुकसान के साथ खुला क्योंकि कई बाजार नए साल की छुट्टी के कारण बंद रहे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूंजी निवेश के अभाव में रुपया शुरुआती तेजी को कायम नहीं रख पाया। कारोबार हल्का होने के साथ मजबूत घरेलू शेयर बाजार और उम्मीद से बेहतर पीएमआई आंकड़ों से रुपये को समर्थन नहीं मिल पाया।’’

बुधवार को जारी होने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे पर निकट अवधि में निवेशकों का ध्यान केन्द्रित रहेगा। इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी या मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.30 प्रतिशत घटकर 103.52 रह गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.94 प्रतिशत बढ़कर 85.91 डॉलर प्रति बैरल हो गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 327.05 अंक बढ़कर 61,167.79 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 2,950.89 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

rupee vs dollar rupee rupees indian rupee dollar vs rupee indian rupee vs dollar rupee falling against dollar us dollar vs indian rupee falling rupee indian rupee against dollar indian rupee falling rupee fall rupee falling rupee falling down rupee falls rupee news rupee value why indian rupee is falling why rupee is falling against dollar rupee falls to a new low rupee hits record low against us dollar rupee fall down why rupee is falling
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें