Advertisment

Rupee Price Down: आज फिर डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रूपया, जानें कितने पर कर रहा रैंक !

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 79.80 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

author-image
Bansal News
Rupee Price Down: आज फिर डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रूपया, जानें कितने पर कर रहा रैंक !

मुंबई। Rupee Price Down घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 79.80 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Advertisment

जानें कितने पर खुला रूपया

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.80 पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान यह 79.80 रुपये से 79.91 के दायरे में ऊपर-नीचे होने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की हानि के साथ 79.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपये का पिछला बंद भाव 79.78 प्रति डॉलर था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 109.64 पर पहुंच गया।

क्रूड वायदा में गिरावट

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 3.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.82 डॉलर प्रति बैरल के भाव रह गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 48.99 अंक की हानि के साथ 59,196.99 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 811.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

nifty 50 rupee vs dollar sensex rupee EURO india gdp us inflation chinese yuan dollar monthly outlook dollar september outlook forex forex market india inflation rupee monthly outlook rupee price rupee price today rupee september outlook rupee vs dollar price us fed hawkish us fed rate hike yen yuan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें