Advertisment

Rupee Doller Price Down: रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 82.37 प्रति डॉलर पर ! जानें कितना हुआ

author-image
Bansal News
Rupee Doller Price Down: रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 82.37 प्रति डॉलर पर ! जानें कितना हुआ

मुंबई। Rupee Doller Price Down  सीमित कारोबार के दौरान रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के साथ 82.37 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। शुरूआती कारोबार में रुपये में तेजी थी, लेकिन वह बरकरार नहीं रह पायी। अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.21 पर खुला। कारोबार के दौरान 82.02 के उच्च स्तर और 82.37 के निचले स्तर को छुआ।

Advertisment

कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव 82.30 प्रति डॉलर के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के साथ 82.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत बढ़कर 112.24 हो गया। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.27 प्रतिशत घटकर 91.37 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशल सर्विसेज के विदेशीमुद्रा एवं सर्राफा विश्लेषक, गौरांग सोमैय्या ने कहा कि पिछले कुछ सत्रों से रुपये में एक सीमित दायरे में घट बढ़ हो रही है।इसके अलावा, बीएसई सेंसेक्स 549.62 अंक की तेजी के साथ 58,960.60 अंक पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला जारी है। उन्होंने सोमवार को 372.03 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की थी।

rupee vs dollar indian rupee dollar price dollar vs rupee indian rupee vs dollar us dollar vs indian rupee indian rupee against dollar dollar price today dollar price decrease dollar price in pakistan dollar price in pakistan today dollar price in rs dollar price increase dollar price increase reason dollar price increased dollar prices dollar rate today in pakistani rupees dollar tree prices increase in dollar price in pakistan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें