Advertisment

RuPay Credit Card: हो जाइए तैयार ! अब त्योहारों पर शॉपिंग करना होगा और भी ईजी, मिलेगी 50% की बंपर छूट

रुपे क्रेडिट कार्ड ने एक स्पेशल फेस्टिवल कार्निवल (RuPay Festive Carnival) लॉन्च किया है. इस स्कीम के तहत लोगों को कैब बुकिंग पर भारी छूट का लाभ मिल रहा है।

author-image
Bansal News
RuPay Credit Card: हो जाइए तैयार ! अब त्योहारों पर शॉपिंग करना होगा और भी ईजी, मिलेगी 50% की बंपर छूट

RuPay Credit Card Festive Offers: जहां पर नवरात्र के साथ दीवाली आने वाली है इसे देखते हुए कई कंपनियां एक्टिव मोड में आ गई है। वहीं पर शॉपिग के दीवाने कैश में पेमेंट करने के बजाय क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card), नेट बैंकिंग (Net Banking), यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करते है हाल ही में अपने ग्राहकों को जोड़ने के लिए रुपे क्रेडिट कार्ड ने एक स्पेशल फेस्टिवल कार्निवल (RuPay Festive Carnival) लॉन्च किया है. इस स्कीम के तहत लोगों को कैब बुकिंग पर भारी छूट का लाभ मिल रहा है। जिसका इस्तेमाल करने पर आपको 50 % की बंपर छूट मिलती है।

Advertisment

जानें क्या है RuPay की स्कीम

आपको बताते चलें कि, इसे लेकर अपने इस स्पेशल ऑफर के बारे में जानकारी देते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है और कहा कि, उबर (Uber) के साथ साझेदारी की है. ऐसे में उबर पर रुपे क्रेडिट (RuPay Credit Card Offers) और डेबिट कार्ड (RupAy Debit Card Offers)  के जरिए पेमेंट पर आपको 50% का डिस्काउंट मिल सकता हैं. इसके ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको प्रोमो कोड लगाना होगा। जिसके लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 तक वैलिड रहेगी।

जानें कैसे मिलेगा आपको इसका फायदा

आपको इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आप रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिए बुकिंग करते हैं तो आपको 50% तक का डिस्काउंट उबर पर मिलेगा. यह डिस्काउंट मैक्सिमम 100 रुपये तक का होना चाहिए. वहीं बात करें रुपे डेबिट कार्ड की तो इसमें भी बुकिंग करने पर 50% तक का डिस्काउंट मिलेगा जो जिसकी मैक्सिमम वैल्यू 50 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. क्रेडिट कार्ड पर छूट पाने के लिए आप RUPAYCREDD9 का प्रोमो कोड (Promocode) लगाएं और आपको 50% या 100 रुपये की छूट मिलेगा। इसके डैबिट कार्ड का प्रयोग आप करते है तो आप 50% या 50 रुपये की मैक्सिमम छूट पाने के लिए RUPAYDEB9 का प्रोमो कोड लगाना होगा. यह दोनों ऑफर्स 30 सितंबर 2022 तक ही वैलिड हैं।

Advertisment

Rupay debit card Festive Offers rupay credit card RuPay Credit Card Festive Offers RuPay Credit Card offers on Cab Booking RuPay Credit Card offers on Uber RuPay Debit Card Festive Offers RuPay Debit Card Offers On Cab Booking RuPay Debit Card Offers On Uber t Card Festive Offers Uber
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें