रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के तीन साल पूरे होने पर रायपुर में ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के लिए हजारों प्रतिभागी 5 किलोमीटर की दौड़ में शामिल हुए, आयोजन के मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कका अभी जिंदा है। साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल की बात की उन्होंने छत्तीसगढ़ विकास के मॉडल को गुजरात से बेहतर बताया कहा कि जो हमने नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प लिया था उसे हमने पूरा किया है आज सिर्फ तीन साल में छत्तीसगढ़ में विकास का नया मॉडल बना है विकास के छत्तीसगढ़ मॉडल ने गुजरात मॉडल को पीछे ढकेला है कोरोना संकट के बावजूद छत्तीसगढ़ में सभी का विकास हुआ है। वहीं आयोजन में ओलंपिक महासंघ के महासचिव भी शामिल हुए हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ में हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "आज हम दौड़ में शामिल हुए है। छत्तीसगढ़ ने गुजरात के मॉडल को पीछे छोड़ दिया है। आज इस दौड़ में हर वर्ग के लोग शामिल हैं।" pic.twitter.com/zrkQ0r0wuD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2021