Advertisment

KATRINA KAIF PREGNANCY: सोशल मीडिया में नहीं हैं एक्टिव कटरीना कैफ, फैन्स को गुड न्यूज की उम्मीद

KATRINA KAIF PREGNANCY: सोशल मीडिया में नहीं हैं एक्टिव कटरीना कैफ, फैन्स को गुड न्यूज की उम्मीद

author-image
Bansal News
KATRINA KAIF PREGNANCY: सोशल मीडिया में नहीं हैं एक्टिव कटरीना कैफ, फैन्स को गुड न्यूज की उम्मीद

KATRINA KAIF PREGNANCY

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आजकल सुर्खियों में है . उनकी प्रेगनेंसी की अफवाएं आ रही है। फैन्स का मानना है की प्रेगनेंसी के कारण अभी कैटरीना लाइम लाइट से दूर है और वहीं आजकल कटरीना सोशल माडिया पर भा ज्यादा एक्टिव भी नहीं हैं.

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार विकी कौशल और कटरीना बर्थडे पर आने वाले गुड न्यूज की घोषणा करने वाले है.जब लोगो के मन में सवाल उठा की कटरीना अचानक ही लाइम लाइट से दूर क्यों हो गई है तो फैंस ने अंदाजा लगाया की एक्ट्रेस प्रेगनेंट है. फैंस का कहना है कि शायद वो और विक्की कौशल जल्द ही पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं. वहीं एक फैन ने कहा कि हो सकता है कि कटरीना अपने प्रेग्नेंसी की खबर का अनाउंसमेंट अपने बर्थडे 16 जुलाई को कर सकती हैं.सिर्फ़ इतना ही नहीं लोगो का और काफी कुछ भी कहना है.

कटरीना और विक्की पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी के बंधन में बंधे.2019 से वे लोग एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. काम की बात करें तो कटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आने वाली हैं.और तो और  वे 'फोन भूत' में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ दिखाई देंगी.
वहीं विक्की की बात करें तो वो इन दिनों सारा अली खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'प्रोडक्शन नंबर 25' की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा विक्की जल्द ही 'गोविंदा नाम मेरा', 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं.

Advertisment
चैनल से जुड़ें