नई दिल्ली। हर महीने की शुरुआत किसी न Rules Changing from 1st June किसी रूप में bank new rules आम आदमी को झटका post office new rules देती है। आपको बता rules for gold दें कुछ इसी तरह 1 जून cash deposite new rules से फिर कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहा है। जिसके अनुसार अब एसबीआई लेंडिंग रेट, गाड़ी के बीमा प्रीमियम, गैस सिलेंडर, गोल्ड होलमार्किंग से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है। जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेगा। बैंकों से जुड़े नियमों की बात करें तो इसमें भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंकों से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है।
बदलने जा रहे हैं ये नियम —
एसबीआई लेंडिंग रेट
आपको बता दें SBI ने अपने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) को 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 7.05 प्रतिशत कर दिया है, जबकि RLLR 6.65% प्लस CRP हो जाएगा। आपको बता दें SBI की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 जून, 2022 से प्रभावी हो रह हैं। नई दरों के लागू होने के पहले EBLR 6.65% और रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) 6.25% थी।
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार,
ईबीएलआर = ईबीआर + क्रेडिट रिस्क प्रीमियम (CRP)
थर्ट पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम
प्राइवेट कारों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी पहले से थोड़ा महंगा होगा। आपको बता दें 2019-20 में 2072 रुपये का इंश्योरेंस अब 2094 रुपये का हो गया है। आपको बता दें इसके लिए सड़क मंत्रालय द्वारा गजट भी जारी कर दिया है। आपको बता दें ये इंश्योरेंस 1000 से कम सीसी की कारों के लिए है। 1000 से 1500 सीसी की कारों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस 3221 रुपये से बढ़ाकर 3416 रुपये कर दिया गया है। तो वहीं 1500 सीसी से ऊपर की क्षमता वाली गाड़ियों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस 7890 से बढ़कर 7897 रुपये कर दिया गया है। तो वहीं 150 से 350 सीसी की दोपहिया गाड़ी के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम 1366 रुपये जबकि 350 सीसी से अधिक क्षमता वाली दोपहिया गाड़ी का प्रीमियम 2804 रुपये होगा।
जरूरी होगा गोल्ड हॉलमार्किंग —
आपको बता दें 1 जून 2022 से गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा दौर शुरू हो रहा है। देश के 256 जिलों और और इसमें जुड़े नए 32 जिलों में 1 जून से सोने के आभूषण और आर्टिफैक्ट की हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है। इन जिलों में एसेइंग और हॉलमार्किंग सेंटर पहले से मौजूद हैं, जिसके चलते हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप भी इन जिलों में रहते हैं तो आपको बता दें इन 288 जिलों में केवल 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के सोने के आभूषण ही बेचे जा सकेंगे। इन सभी आभूषणों पर अनिवार्य तौर पर हॉलमार्क होने चाहिए।
जरूरी बैलेंस की बढ़ी सीमा —
अर्ध-शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में आसान बचत और वेतन कार्यक्रमों के लिए औसत मासिक शेष राशि 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये या 1 लाख रुपये की सावधि जमा कर दी गई है। लिबर्टी सेविंग्स अकाउंट के लिए जरूरी बैलेंस को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये या 25,000 रुपये कर दिया गया है। ये टैरिफ 1 जून 2022 से प्रभावी होंगे।
गैस सिलेंडर –
पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा हर महीने की शुरुआत में गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव किया जाता है। ऐसे में ये भी आशंका है कि 1 जून से इसमें बढ़ोत्तरी हो जाए। या फिर इसके रेट ज्यों के त्यों बने रहें।