Rules Change from 1 May 2024: देश में हर महीने की पहली तारीख को कई बदलाव होते हैं। आज से मई महीने की शुरुआत हो गई ।
आज से कई बड़े बदलाव (Rules Change From 1 May 2024) होने जा रहे हैं। ये बदलाव सीधे आम आदमी यानि की आपकी जेब पर असर डालेंगे।
इनमें LPG Cylinder की कीमतों से लेकर बैंकों के savings accounts से जुड़े चार्ज तक कई बदलाव शामिल हैं। इन सभी की आपको पहले से जानकारी होना जरूरी है। जिससे आपको किसी तरह की कोई समस्या न हो।
HDFC की ओर से सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए चलाई जा रही स्कीम की Deadline 10 मई 2024 को खत्म हो रही है। आईए आपको बताते हैं 1 मई से यानि की आज से होने जा रहे बदलावों के बारे में।
LPG सिलेंडर के दाम
हर महीने की पहली तारीख को तेल मार्केटिंग कंपनियां domestic and commercial LPG गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव करती हैं। ऐसे में आज से गैस की कीमतें बदल सकती हैं। हालांकि, चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को देखते हुए एक्सपर्ट्स को इसकी उम्मीद कम ही है।
ICICI Bank के बदल गए नियम
ICICI बैंक ने अपने savings accounts से जुड़ें सर्विस चार्ज (Service Charge) के नियमों में बदलाव किया है। अब डेबिट कार्ड (Debit Card) के लिए ग्राहकों को ग्रामीण इलाके में 99 रुपये और शहरी क्षेत्र में 200 रुपये की annual fees देनी होगी।
वहीं अब बैंक के 25 पन्नों के Cheque Book के लिए आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। इसके बाद आपको प्रति पेज 4 रुपये का शुल्क देना होगा।
अब IMPS के ट्रांजैक्शन अमाउंट 2.50 रुपये से लेकर 15 रुपये प्रति transaction के बीच तय कर दिया गया है।
HDFC बैंक ने स्पेशल FD स्कीम की बढ़ाई डेडलाइन
देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC Bank ने सीनियर सिटीजन को ऑफर की जाने वाली स्पेशल FD स्कीम यानी HDFC बैंक Senior Citizen Care FD की डेडलाइन को बढ़ाकर 10 मई कर दिया है।
बैंक इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को 0.75 % ज्यादा ब्याज दर (interest rate offer) ऑफर कर रहा है। ऐसे में ग्राहकों को 5 से 10 साल तक की FD Scheme पर 7.75 % ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। इस स्कीम के तहत senior citizen 5 Crore रुपये तक जमा कर सकते हैं।
YES बैंक के सेविंग अकाउंट का नियम
YES Bank की official website पर दी गई जानकारी के अनुसार, सेविंग अकाउंट (Saving Account) के अलग-अलग Variants के minimum average बैलेंस में बदलाव कर दिया गया है। अब बैंक के प्रो मैक्स में Minimum Average Balance 50,000 रुपए कर दिया गया है, जबकि Maximum Charge 1,000 रुपए तय है।
सेविंग अकाउंट प्रो प्लस (Savings Account Pro Plus) Yes Respect SA और Yes Essence SA में अब Minimum Average Balance 25,000 रुपए और maximum charge 750 रुपए कर दिया गया है।
अगर आपके पास YES Bank का प्रो अकाउंट है तो मिनिमम बैलेंस 10,000 रुपए और Maximum Charge 750 रुपए कर दिया गया है।