Advertisment

Rules Change from 1 March 2023 : 1 मार्च से बदल जाएंगे बैंक, गैस सिलेंडर, पेट्रोल से जुड़े रोजमर्रा के ये नियम, आप पर डालेंगे सीधा असर

Rules Change from 1 March 2023 : 1 मार्च से बदल जाएंगे बैंक, गैस सिलेंडर, पेट्रोल से जुड़े रोजमर्रा के ये नियम, आप पर डालेंगे सीधा असर rules-change-from-1-march-2023-these-everyday-rules-related-to-banks-gas-cylinders-petrol-will-change-from-1-march-will-directly-affect-you-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Rules Change from 1 March 2023 : 1 मार्च से बदल जाएंगे बैंक, गैस सिलेंडर, पेट्रोल से जुड़े रोजमर्रा के ये नियम, आप पर डालेंगे सीधा असर

नई दिल्ली। Rules Change from 1 March 2023: बुधवार से नया महीना शुरू हो रहा है। यानि मार्च March का महीना। सरकार द्वारा महीने की एक तारीख को कई बड़े बदलाव किए जाते हैं। पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा पेट्रोल, डीजल petrol rate और गैंस सिलेंडरों Gas cylender के नए रेट जारी किए जाते हैं तो वहीं इस बार आरबीआई RBI द्वारा जो रेपोरेट बढ़ाए गए हैं उसके आधार पर हो सकता है कि होम लोन HOME LOAN आदि महंगे हो जाएंं। इसके अलावा बैंकों में 12 दिन ताले लटकेंगे। तो चलिए जान लेते हैं इनकी डिटेल।

Advertisment

लोन हो सकता है महंगा — (Bank loan)
गौरतलब है कि बीते दिनों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रेपो रेट में बढ़ोत्तरी कर दी थी। जिसके बाद कई बैंकों ने MCLR दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है। आपको बता दें इसका सीधा असर लोन और ईएमआई पर भी पड़ेगा। जिसके चलते लोन की ब्याज दरें बढ़ सकती है। ईएमआई को बोझ आम जन को परेशान कर सकता है।

LPG और CNG की नए रेट होंगे जारी (LPG GAS Price) —
पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा महीने की पहली तारीख को LPG, CNG, PNG गैस की कीमतें तय की जाती हैं। बीते महीने राहत की बात रही थी ​कि गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का इजाफा नहीं किया गया था। इस बार ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है त्योहारों के चलते इनकी कीमतों में इजाफा हो जाए।

रेलवे द्वारा बदल सकता है समय train time table —
आपको बता दें रेलवे द्वारा विभिन्न मौसम के हिसाब के ट्रेनों के समय के संचालन में बदलाव किया जाता है। गर्मियों का सीजन SUMMER SEASION  शुरू होने को है। ऐसे में हो सकता हैं कि मार्च की पहली तारीख के कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव हो जाए। जानकारों की मानें तो 1 मार्च से हजारों पैसेंजर ट्रेन और 5 हजार मालगाड़ियों के समय में बदलाव किया जा सकता है।

Advertisment

सोशल मीडिया से जुड़े बदलाव (Social media new rule)
आज कल सोशल मीडिया आम जिंदगी का हिस्सा बन गई है। ऐसे में ये भी संभावना जताई जा रही है कि एक मार्च से सोशल मीडिया से जुड़ा भी अहम बदलाव किया जा सकता है। वो इसलिए क्योंकि इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्वीटर पर लगाम लगने को लेकर खबरें लगातार आ रही हैं। यानि इसमें जो लोग धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट आदि धड़ल्ले से करते हैं उन पर लगाम लगाने को लेकर कोई नियम लागू हो सकता है।

12 दिन बंद रहेंगे बैंक Bank holiday —

हर महीने आरबीआई RBI द्वारा बैंकों में छुट्टियोंकी लिस्ट जारी की जाती है। ऐसे में मार्च में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। वो इसलिए क्योंकि इस महीने होली, नवरात्रि, हिन्दू नववर्ष, रामनवमीं जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं। इसलिए आप भी कोई काम करने से पहले यहां छुट्टियों की लिस्ट जरूर चैक कर लें।

MP news Bank New Rules lpg gas price 1 मार्च नए नियम bank holiday march march 2023 new rules march ke naye niyam march lpg gas price new rules from 1 march railway new rules from march Rule change 1 march Rule Changing march Rules Change from 1 March 2023 : social media new rule मार्च नए नियम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें