Advertisment

Money Rules: गैस सिलेंडर से क्रेडिट कार्ड तक, आज से बदल गए ये नियम, देखें आपके जेब पर कितना हुआ असर

August New Rules: आज अगस्त की पहली तारीख है। नए महीने की शुरुआत के साथ ही कई वित्तीय बदलाव हुए हैं, जो आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालते हैं।

author-image
Kalpana Madhu
Money Rules: गैस सिलेंडर से क्रेडिट कार्ड तक, आज से बदल गए ये नियम, देखें आपके जेब पर कितना हुआ असर

August New Rules: आज अगस्त की पहली तारीख है। नए महीने की शुरुआत के साथ ही कई वित्तीय बदलाव हुए हैं, जो आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालते हैं।

Advertisment

इसमें गैस सिलेंडर के दाम से लेकर फास्टैग रूल्स , एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम तक शामिल हैं।

इस बदलाव के बाद 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज 1 अगस्त से महंगे हो गए हैं। राहत की बात है कि घरेलू इस्तेमाल वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

LPG के दाम बढ़े

बजट के बाद LPG Cylinder की कीमतों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इजाफा किया है। इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें (Commercial LPG Cylinder Price) में बदली हैं ।

Advertisment

जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें इस बार भी जस की तस हैं।

गुरुवार को पहली तारीख से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 8.50 रुपये तक महंगा हो गया है। इससे पिछले महीने Commercial LPG Cylinder की कीमत में 30 रुपये तक की कटौती की गई थी।

फास्टैग रूल्स में हुआ बदलाव

फास्टैग के नियमों में आज से बदलाव हुआ है। जिन फास्टैग यूजर्स के केवाईसी (KYC) कराए हुए तीन साल से ज्यादा का वक्त हो गया है, उन्हें 1 अगस्त से लेकर 31 अक्तूबर तक केवाईसी करवाना आवश्यक हो गया है।

यूजर्स और कंपनी अपने फास्टैग अकाउंट के KYC की प्रक्रिया को 31 अक्टूबर तक पूरा करवा सकते हैं। वहीं फास्टैग अकाउंट का केवाईसी प्रोसेस (KYC Process) पूरा न होने पर 1 अगस्त से उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: IRCTC Kashmir Package: मानसून के बाद कश्मीर ट्रिप का करें प्लान,होटल की फैसिलिटी के साथ ब्रेकफास्ट और डिनर की भी सुविधा

Google Map के चार्ज

गूगल मैप (Google Map) भी 1 अगस्त 2024 से भारत में अपने नियमों में बदलाव करने जा रहा है। जो पहली तारीख से पूरे देश में लागू होने जा रहा है।

दरअसल, दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन ने अपनी गूगल मैप सर्विस पर भारत में लिए जाने वाले चार्जेस को 70 फीसदी तक कम करने का ऐलान किया है।

Advertisment

इसके अलावा अब Google अपनी मैप सर्विस का पेमेंट डॉलर की जगह भारतीय रुपये (Indian Rupee) में भी लेगा।

ITR में नहीं कर पाएंगे OLD Tax Regime का चुनाव

31 जुलाई को आईटीआर फाइल करने की आखिरी डेट है। ये तारीख निकलने के बाद यानी अगर आप टैक्‍स फाइल करते हैं तो आपको जुर्माना तो देना ही होगा, साथ ही आप वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ओल्‍ड टैक्‍स रिजीम (Old Tax Regime) का चुनाव भी नहीं कर पाएंगे।

क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा.

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Credit Card) के जरिए किराए के भुगतान (Rent Payment) थर्ड पार्टी ऐप CRED, Paytm, Mobikwik, Freecharge और अन्य से करने पर, ट्रांजैक्‍शन पर 1% चार्ज लगाया जाएगा.

हालांकि ईंधन के लेनदेन पर 15,000 रुपए प्रति लेनदेन से कम के ट्रांजैक्‍शन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा, इससे ज्‍यादा के लेन-देन पर कुल राशि पर 1% चार्ज वसूला जाएगा।

यह भी पढ़ें: MP News: दो मेट्रो कॉरिडोर से जुड़ेंगे मध्य प्रदेश के ये तीन जिले, महाकालेश्वर मंदिर तक जाएगी रेल, जानिए पूरा प्लान

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें