1 October New Rules: सितंबर का महीना खत्म होने को है और अक्टूबर की शुरुआत होने वाली है। हर महीने की पहली तारीख को कुछ न कुछ बदलाव होते हैं। इसी तरह, 1 अक्टूबर से भी कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होने जा रहे हैं।
इनमें रसोई गैस की कीमतों से लेकर आधार और स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के नियमों में बदलाव शामिल हैं। इनमें से कुछ बदलावों का आपकी जेब पर सीधा प्रभाव पड़ सकता है।
आइए जानें कि 1 अक्टूबर यानी मंगलवार से क्या-क्या बदलने वाला है।
LPG के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनिया हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में बदलाव करती हैं और 1 अक्टूबर 2024 को सुबह छह बजे से संशोधित दाम जारी किए जा सकते हैं.
बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव देखने को मिल चुके हैं, तो वहीं 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई चेंज देखने को नहीं मिला है.
आधार कार्ड को लेकर बदलाव
पैन (Permanent Account Number) की दुरुपयोग और डुप्लिकेशन की समस्याओं को कम करने के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.
1 अक्टूबर 2024 से पैन आवेदन और आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए आधार एनरोलमेंट आईडी का उपयोग नहीं किया जा सकेगा. इसके स्थान पर अब केवल वैध आधार नंबर ही स्वीकार्य होगा.
रेलवे का स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान (Indian Railways)
रेलवे 1 अक्टूबर से बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान शुरू करने वाला है. फेस्टिव सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण यह किया जा रहा है.
NRI के लिए पीपीएफ अकाउंट्स
1968 की सार्वजनिक भविष्य निधि योजना (PPF) के तहत खोले गए सक्रिय पीपीएफ खातों वाले अनिवासी भारतीयों (NRI) के लिए, जब फॉर्म एच में खाताधारक की निवास स्थिति के बारे में पूछताछ नहीं की गई थी, लागू ब्याज दर 30 सितंबर, 2024 तक पीओएसए दिशानिर्देशों के अनुसार होगी. इसके बाद, खाते पर शून्य प्रतिशत ब्याज दर से ब्याज मिलना शुरू हो जाएगा.
सुकन्या समृद्धि योजना रूल चेंज
केंद्र सरकार द्वारा खासतौर पर बेटियों के लिए संचालित सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Account) की योजना से जुड़ा एक बड़ा रूल चेंज किया गया है और ये बदलाव भी 1 अक्टूबर 2024 से लागू होने जा रहा है.
इसके तहत पहली तारीख से बेटियों के सिर्फ कानूनी अभिभावक ही ये अकाउंट संचालित कर सकते हैं. नए नियम के मुताबिक, अगर किसी बेटी का SSY Account ऐसे व्यक्ति के द्वारा खोला गया है, जो कि उसका कानूनी अभिभावक नहीं है, तो फिर उसे ये खाता अब नेचुरल पैरेंट्स या Legal Guardian को ट्रांसफर करना होगा. ऐसा नहीं करने की स्थिति में उस अकाउंट को क्लोज किया जा सकता है.
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Unique Village: छत्तीसगढ़ के इस गांव में उल्टी चलती है घड़ी, शादी में लिए जाते हैं उल्टे फेरे, जानें इसकी क्या है वजह