Advertisment

July New Rules: 1 जुलाई से लागू हो रहे हैं बड़े बदलाव, बदल जाएगा बिल पेमेंट का तरीका, जानें RBI का ये नया फैसला

July New Rules: 1 जुलाई से लागू हो रहे हैं बड़े बदलाव, बदल जाएगा बिल पेमेंट का तरीका, जानें RBI का ये नया फैसला .

author-image
Kalpana Madhu
July New Rules: 1 जुलाई से लागू हो रहे हैं बड़े बदलाव, बदल जाएगा बिल पेमेंट का तरीका, जानें RBI का ये नया फैसला

RBI Rules on Payment: जो लोग क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिए यूज करते हैं उनके लिए एक अलर्ट होने का समय आ गया है. जून का महीना खत्म होने में सिर्फ 5 दिन शेष हैं और आने वाली 1 जुलाई को क्रेडिट कार्ड से जुड़ा एक ऐसा नियम लागू होने जा रहा है जिसका सीधा असर आपकी जेब पर हो सकता है.

Advertisment

RBI के नियम होंगे लागू

दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने निर्देश दिए हैं कि 30 जून के बाद सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए से प्रोसेस की जानी चाहिए. रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक HDFC बैंक, ICICI बैंक और Axis बैंक ने BBPS एक्टिवेट नहीं किया है.

वहीं इन बैंकों ने अभी तक निर्देशों का पालन भी नहीं किया है. अभी तक सिर्फ 8 बैंकों ने ही BBPS पर बिल पेमेंट एक्टिव किया है.

इन बैंकों ने BBBPS एक्टिवेट कराया

SBI कार्ड, BOB (बैंक ऑफ बड़ौदा) कार्ड, इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे लैंडर है जिन्होंने BBPS एक्टिवेट करा लिया है.

Advertisment

RBI ने क्यों  जारी किया ये रूल 

रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने क्रेडिट कार्ड के सेंट्रलाइज्ड पेमेंट का आदेश इसलिए जारी किया है क्योंकि इससे पेमेंट ट्रेंड्स के लिए बेहतर विजिबिलिटी मिल पाएगी.

वहीं इसके जरिए धोखाधड़ी वाले ट्रांजेक्शन को ट्रैक करने और इन्हें सुलझाने का बेहतर तरीका भी मिल सकेगा.

आखिर क्या है बीबीपीएस

यहां ये जान लेना बेहद जरूरी है कि आखिर ये BBPS यानी भारत बिल पेमेंट सिस्टम है क्या, तो बता हैं कि ये बिल पेमेंट का एक इंटीग्रेटेड सिस्टम है, जो ग्राहकों को ऑनलाइन बिल पेमेंट सर्विस मुहैया कराता है.

Advertisment

यह NPCI की देख-रेख में काम करता है. भारत बिल-पे एक ऐसा इंटरफेस है, जो फोनपे, क्रेड समेत अन्य फिनटेक प्लेटफॉर्म्स पर मैजूद हैं और इसके माध्यम से अलग-अलग के बजाय एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी तरह के क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट किए जा सकते हैं.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें